दीया मिर्जा और वैभव रेखी की शादी इस तरह बन गई खास, नहीं हुआ कन्यादान और बिदाई

दीया मिर्जा और वैभव रेखी की शादी कई वजहों से खास है। उनकी वेडिंग सेरिमनीज महिला पुजारी ने करवाई थीं, इस बात के चर्चे हैं। हालांकि इस शादी में और क्या खास बातें थीं, इस बात का खुलासा अब दीया मिर्जा ने किया है। दीया ने इंस्टाग्राम पर लंबा पोस्ट लिखकर फैन्स और करीबियों से साझा किया है कि उन्होंने इस शादी को कैसे स्पेशल बनाया। शादी में नहीं हुआ प्लास्टिक का इस्तेमाल दीया ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि उनकी शादी उस जगह पर हुई जहां वह 19 साल से रह रही हैं। दीया ने बताया कि उन्हें गर्व है कि बिना प्लास्टिक के इस्तेमाल और बिना कोई बर्बादी किए शादी की। सजावट के लिए जो भी सामान इस्तेमाल किया गया था वो पूरी तरह बायोडिग्रेडेबल था। नहीं हुआ कन्यादान और बिदाई दीया ने लिखा है कि कुछ साल पहले बचपन की दोस्त अनन्या की शादी से पहले उन्होंने कभी महिला पंडित को शादी करवाते नहीं देखा था। उनकी दोस्त ने शीला अट्टा को लाकर वैभव और दीया को गिफ्ट दिया है। शीला उनकी दोस्त की आंटी हैं। दीया ने उम्मीद की है कि कई और कपल्स शादी का ये तरीका चुनेंगे। दीया ने ये भी बताया कि उनकी शादी में कन्यादान और बिदाई भी नहीं हुई। वैभव और दीया की है दूसरी शादी दीया मिर्जा ने 15 फरवरी को मुंबई बेस्ड बिजनसमैन वैभव रेखी से शादी की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ीं। वैभव की पहली शादी सुनैना रेखी से हुई थी। दोनों की एक बेटी भी है। दीया मिर्जा साहिल संघा से तलाक ले चुकी हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3bksizQ

Post a Comment

0 Comments