'आज हर ऐक्टर के पास कमाई के दो साधन होने चाहिए', अंकित गेरा ने मुश्‍क‍िल दौर में दी सलाह

टीवी के जाने माने ऐक्टर अंकित गेरा (Ankita Gera) एक बार फिर से धमाकेदार अंदाज में टीवी पर एंट्री करने वाले हैं। इस पूरे मामले पर अंकित से जब खास बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि 'आज हर ऐक्टर के पास कमाई के दो साधन होने चाहिए'। अंकित आगे बताते हैं कि, पिछला साल काफी मुश्किल से भरा समय रहा। मैं नागिन 5 में बतौर लीड ऐक्टर काम करने वाला था लेकिन इससे पहले ही शो छोड़ना पड़ा। इस वजह से अंकित ने नागिन 5 को छोड़ा था अंकित ने इंटरव्यू में बताया, मैं जैसे ही नागिन 5 की शूटिंग करने वाला था तभी मुझे पता चला कि मेरे पिता कोविड पॉजिटिव हो गए और अचानक से मेरी पूरी फैमिली की जिम्मेदारी मेरे कंधे के ऊपर आ गई। और फिर मुझे अपना फैमिली बिजनेस संभालना पड़ा फिर बाद में मैं अक्टूबर में जयपुर में दूसरे प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहा था तभी मैं कोरोना से संक्रिमत हो गया था। अंकित के मुताबिक ऐक्टर के पास हमेशा आय के दो साधन होने चाहिए अंकित बताते हैं कि हर ऐक्टर के पास आय का एक और साधन होना चाहिए। मैं सिर्फ एक चीज पर टीक कर नहीं बैठ सकता हूं। ऐक्टर की जिंदगी में काफी उतार- चढ़ाव आते रहते हैं। मैं आज अधिक सुरक्षित और आत्मविश्वासी महसूस कर रहा हूं। फिलहाल मुंबई जाने का मेरा कोई इरादा नहीं है। मुंबई के बाहर बहुत सारे शो शूट किए जा रहे हैं। मैं मुंबई तब ही जाने की नहीं सोच सकता हूं जब तक मुझे कोई ऐसा प्रोजेक्ट नहीं मिलता जो मेरे दिल को छूए। रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में अंकित गेरा ने किया खुलासा रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बात करते हुए अंकित बताते हैं, मैं अभी सिंगल हूं और कुछ समय तक सिंगल रहना चाहता हूं। मेरे माता- पिता चाहते हैं कि जल्दी से मेरा घर बस जाए। लेकिन, मैं ऐसे इंसान से शादी करना चाहता हूं जिससे मैं प्यार करता हूं। फिलहाल मैं ऐसे मुकाम पर हूं जहां मैं बिना मतलब के रिश्ते नहीं बनाना चाहता हूं। आपको बता दें कि अंकित जल्द ही टीवी का सुपरहिट शो 'छोटी सरदारनी'(Chhoti Sarrdaarni) में एंट्री करने जा रहे हैं। अंकित ने 'मन की आवाज़: प्रतिज्ञा' में आदर्श सक्सेना के किरदार से लोगों के दिलों में खास पहचान बनाई थी। इसके बाद अंकित को बिग बॉस 9 में बतौर कंटेस्टेंट के रूप में देखा गया था। और अब लगभग ढ़ाई साल के लंबे ब्रेक के बाद अंकित फिर से टीवी पर वापसी करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि अंकित को आखिरी बार 'अग्निफेरा' में देखा गया था। इस वजह से अंकित गेरा ने 'छोटी सरदारनी' करने का मन बनाया कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते हुए केस को देखकर कई टीवी शो की शूटिंग मुंबई में रोक दी गई है। वहीं कई निर्माताओं ने अपने टीवी शो की शूटिंग दूसरे शहरों में जारी रखी है। छोटी सरदारनी की यूनिट फिलहाल दिल्ली में शूटिंग कर रही है। मीडिया सोर्स के मुताबिक, शो की शूटिंग दिल्ली में जहां हो रही है वहीं से अंकित का घर सिर्फ 10 मिनट की दूरी पर है। इसलिए वह इस शो का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो गए। आपको बता दें कि अंकित ऐक्टिंग के साथ- साथ अपना फैमिली बिजनेस भी संभालते हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3xpttIs

Post a Comment

0 Comments