विराट कोहली के कंधे पर बेटी वामिका की इस चीज को देख फैन्स फिदा, बोले- बेस्ट डैडी

सोशल मीडिया पर विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा () की एक तस्वीर सामने आई है, जिसे देख फैन्स कोहली की खूब तारीफें कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वह बहुत ही शानदार डैडी हैं। दरअसल इस तस्वीर में विराट कोहली के कंधे पर बेबी का बर्प क्लॉथ ( with burp cloth) दिख रहा है और साथ में अनुष्का शर्मा खड़ी पोज दे रही हैं। इस तस्वीर को देख फैन्स कोहली की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इस तस्वीर को विराट और अनुष्का के एक फैन क्लब ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और लिखा है, 'चलो वामिका का बर्प क्लॉथ विराट कोहली के कंधे पर देखने को मिल ही गया।' सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर को देख फैन्स विराट कोहली की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं और उन्हें 'बेस्ट डैडी' बता रहे हैं। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 दिसंबर 2017 को शादी की थी और 11 जनवरी 2021 को वो बेटी वामिका के पैरंट्स बने। बता दें कि यह नाम विराट के नाम के शुरुआती अक्षर 'व' और अनुष्‍का के नाम के आखिरी अक्षर 'क' को जोड़कर रखा गया है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3gH6l2j

Post a Comment

0 Comments