मेहंदी सेरेमनी Video: संकेत भोसले ने सुगंधा मिश्रा को शाहरुख के अंदाज में दी फ्लाइंग KISS

कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ('s wedding) की शादी में अब सिर्फ एक दिन बचे हैं। कल यानी यानी 26 अप्रैल को 'द कपिल शर्मा' में अपनी बातों से हंसाने वाली सुगंधा मिश्रा जालंधर में डॉ. संकेत भोसले के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी। कोरोनावायरस महामारी के कारण शादी समारोह में केवल करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल होंगे। वहीं शादी की तैयारी पूरे जोर शोर से चल रही है। कल बीते दिन सुगंधा के घर पर मेहंदी सेरेमनी आयोजित किया गया था। सुगंधा ने मेहंदी सेरेमनी का वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर भी किया है जिसमें उनके होने वाले पति डॉ. संकेत भोसले वीडियो कॉल के जरिए शाहरुख के अंदाज में उन्हें फ्लाइंग किस करते हुए नजर आ रहे हैं। 'मेहंदी लगके राखना' गाने पर सुगंधा ने खूबसूरत अंदाज में दिया एक्सप्रेशन संकेत ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर किया है जिसमें सुगंधा की हाथों में मेहंदी लगी और वहीं वीडियो कॉल पर संकेत, शाहरुख की स्टाइल में फ्लाइंग किस करते दिख रहे हैं। संकेत ने इस वीडियो को शेयर किया है जिसके बैकग्राउंड में डीडीएलजे ट्रैक, 'मेहंदी लगके राखना' बज रहा है। साथ ही संकेत ने वीडियो के कैप्शन में भी लिखा है, मेहंदी लगाके रखना। आपको बता दें कि सुगंधा और संकेत काफी साल से बहुत अच्छे दोस्त हैं। कुछ हफ्ते पहले ही दोनों की सगाई हुई थी। जिसके बाद दोनों ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से फैन्स को इस बात की जानकारी दी बल्कि शादी की तारीख की भी घोषणा की। वर्कफ्रंट की बात करें तो सुगंधा को आखिरी बार एक सिंगिंग रियलिटी शो 'तारे जमीन पर' होस्ट करते हुए देखा गया था। इस शो में शंकर महादेवन, जोनिता गांधी और टोनी कक्कर बतौर मेंटर के रूप में थे। इस शो को काफी लोकप्रियता मिली थी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3sYfPcd

Post a Comment

0 Comments