Indian Idol 12: अब पिता उदित नारायण की 'बचपने' वाली बात से दुखी हुए आदित्‍य नारायण, कही यह बात

'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) के एक एपिसोड में अमित कुमार () और आदित्य नारायण () के बीच हुए विवाद पर उदित नारायण () ने बेटे आदित्य को सपॉर्ट करने के बजाय उनमें बचपना होने की बात कही थी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पूरा दोष आदित्य को देना गलत है। लेकिन लगता है कि आदित्य नारायण को पिता द्वारा यूं 'चाइल्डिश' बताया जाना बुरा लगा है। दरअसल 'इंडियन आइडल 12' के किशोर कुमार (Kishore Kumar) स्पेशल एपिसोड को लेकर अमित कुमार (Amit Kumar) के बयान के बाद उनके और होस्ट आदित्य नारायण के बीच खूब विवाद हुआ। जहां अमित कुमार ने शो को लेकर कई खुलासे किए तो वहीं आदित्य नारायण ने भी उन्हें करारा जवाब दिया था। इस विवाद पर रिऐक्ट करते हुए आदित्य नारायण के सिंगर पिता उदित नारायण (Udit Narayan) उनमें बचपना होने की बात कही थी। उदित नारायण ने कहा था कि अभी आदित्य चाइल्डिश है और वह काफी इमोशनल भी है। आदित्य नारायण बोले- मां-बाप के लिए बेटा हमेशा बच्चा ही होता है लगता है कि आदित्य नारायण को पिता के इस कॉमेंट से बुरा लगा है। 'स्पॉटबॉय' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिता उदित नारायण द्वारा 'बचपना' बताए जाने पर दुखी आदित्य नारायण ने कहा, 'ठीक है सर। मैं इस दुनिया में अपने पैंरंट्स की वजह से हूं। बात यहीं खत्म हो जाती है। हर मां-बाप की नजर में उनका बेटा हमेशा बच्चा ही होता है। मैं अपने काम के प्रति ईमानदार हूं और हमेशा रहूंगा। जरूरी नहीं कि हर कोई मेरे विचारों से सहमत हो और यह ठीक भी है।' उदित नारायण ने कहा था- आदित्य में बचपना है बता दें कि 'आजतक' को दिए इंटरव्यू में उदित नारायण ने अमित कुमार संग बेटे आदित्य नारायण के विवाद पर कहा था कि आदित्य में अभी बचपना है पर इस विवाद का पूरा दोष आदित्य को ही नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा था, 'आदित्य में अभी भी काफी बचपना है और वह काफी इमोशनल भी है। इस विवाद में और किसी ने भी कुछ नहीं कहा और सब कुछ आदित्य के ऊपर ही आ गया। आदित्य तो केवल ऐंकरिंग कर रहा है, ऐसे में उसे दोष देना ठीक नहीं है।' आदित्य के मन में टीस, मेहनत कर रहे फिर भी तारीफ नहीं आदित्य नारायण को इस बात का दुख है कि वह 'इंडियन आइडल' में पूरी मेहनत के साथ काम कर रहे हैं और फिर भी उन्हें बहुत ही कम तारीफ मिलती है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को वह 'इंडियन आइडल' के जरिए एंटरनेटन कर रहे हैं, वो लोग भूल गए हैं कि कोरोना महामारी ने उन्हें और उनके घर को भी प्रभावित किया है। हर किसी की तरह वो भी डरे हुए हैं और स्ट्रेस में हैं। आदित्य नारायण ने आगे कहा कि उनके पैरंट्स रिटायरमेंट की स्टेज पर हैं। उनकी शादी हो चुकी है और जल्द ही बच्चे भी हो जाएंगे। ऐसे में उन्हें घर भी चलाना है और बिल भी भरने हैं। यही वजह है कि सारा डर और स्ट्रेस एक तरफ रखकर उन्हें रोजाना मेहनत करनी पड़ रही है ताकि लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट ला सकें।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3yHodRi

Post a Comment

0 Comments