Video: संजीदा शेख ने बेटी से पूछा- A फॉर? आयरा ने क्यूट अंदाज में दिया ये मजेदार जवाब

टीवी ऐक्ट्रेस (Sanjeeda Shaikh) सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। और फैन्स के बीच अक्सर वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं। संजीदा ने बेटी आयरा के साथ एक क्यूट वीडियो शेयर किया है। जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। संजीदा शेख ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से बेटी के साथ क्यूट सा वीडियो शेयर किया है। वीडियो में संजीदा की प्यारी सी बेटी आयरा अपनी मम्मा को किस करते नजर आ रही हैं। इसके साथ कैप्शन में लिखा 'हम'। संदीजा के इस पोस्ट पर फैंस जमकर लाइक्स और कॉमेंट्स करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो पर एक यूजर लिखा 'ब्यूटीफुल' तो एक फैन ने लिखा, 'क्यूट', वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा 'ओ बाबा रे बाबा, सो क्यूटी मम्मा एंड बेबी'। संजीदा के इस वीडियो पर खबर लिखने तक 6 लाख से अधिक व्यूज मिल गए हैं। वीडियो की बात करें तो ऐक्ट्रेस ने बेटी का होमवर्क करने में हेल्प करते हुए वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में संजीदा, आयरा को ABC रिवाइज करवा रही हैं। संजीदा, आयरा से पूछती हैं A फॉर , B फॉर, C फॉर जिसका जवाब आयरा मजेदार तरीके से देती नजर आ रही हैं। सिर्फ संजीदा शेख ही नहीं बल्कि उनके ऐक्स हस्बैंड भी अपनी बेटी आयरा के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। आपको बता दें कि आमिर और संजीदा भले ही अब साथ नहीं रहते, लेकिन एक समय था जब यह टीवी के सबसे हॉट कपल में से एक थे। बता दें कि आमिर अली और संजीदा शेख सीरियल 'क्‍या द‍िल में है' की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे से मिले थे। इसके अलावा ये जोड़ी 'नच बलिए 3' में साथ काम कर चुके हैं। संजीदा और आमिर ने साल 2012 में शादी की थी। खबरों की माने तो आमिर और संजीदा ने सेरोगेसी से आयरा को जन्म दिया है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2QWtWBL

Post a Comment

0 Comments