अपूर्व अग्निहोत्री 'अनुपमां' में दोबारा करेंगे एंट्री! बताया एक महीने में ही क्‍यों छोड़ दिया नंबर-1 शो

फैन्स को उस वक्त करारा झटका लगा जब ऐक्टर अपूर्व अग्निहोत्री (Apurva Agnihotri) ने हाल ही 'अनुपमां' () को अलविदा कह दिया। अपूर्व अग्निहोत्री, राजन शाही () के इस शो में डॉ. अद्वैत (Dr. Advait) का रोल प्ले कर रहे थे और एक महीने पहले ही वह शो से जुड़े थे। फैन्स को अंदाजा भी नहीं था कि अपूर्व अग्निहोत्री यूं एक महीने में ही 'अनुपमां' से अलग हो जाएंगे। अब खुद अपूर्व अग्निहोत्री ने बताया है कि आखिर उन्होंने एक ही महीने में शो को अलविदा क्यों कहा। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में अपूर्व अग्निहोत्री ने बताया कि शो को अलविदा कहना उनका अचानक लिया गया फैसला नहीं था। बल्कि उन्हें अडवांस में ही बता दिया गया था कि उनका शो में आखिर दिन कौन सा है। अपूर्व अग्निहोत्री ने बताया कि शो में उनका रोल थोड़े वक्त के लिए ही था। बोले अपूर्व अग्निहोत्री- अडवांस में बता दिया गया था मेरा लास्ट डे वह बोले, 'मैं मानता हूं कि शो में मेरा ट्रैक अच्छा चल रहा है, पर मुझे लगता है कि वो लोग वापस मेन स्टोरी की तरफ शिफ्ट कर रहे थे। मुझे उसके लिए शूट करने में मजा आया और वही चीज मायने भी रखती है। मुझे मेरे लास्ट डे के बारे में भी अडवांस में बता दिया गया था। राजन शाही ने शो में मेरी उपस्थिति सिर्फ छोटे सी पीरियड के लिए प्लान की थी और फिलहाल के लिए वह खत्म हो चुकी है।' 'क्या पता जल्द शो में वापसी करूं' जब अपूर्व अग्निहोत्री ने कहा कि फिलहाल के लिए उनका रोल 'अनुपमां' में खत्म हो चुका है, तो मतलब साफ है कि वह शो में दोबारा एंट्री कर सकते हैं। इस बारे में पूछे जाने पर अपूर्व अग्निहोत्री ने कहा, 'दरअसल शो में मेरे ट्रैक को ओपन रखा गया है। इसलिए क्या पता मैं कुछ वक्त बाद दोबारा शो में एंट्री कर लूं। लेकिन अभी इस वक्त तो वो ऊपर वाला ही जाने।' बता दें कि 'अनुपमां' में अपूर्व अग्निहोत्री का रोल खत्म होने से फैन्स बहुत दुखी हो गए थे और वो सोशल मीडिया पर मांग कर रहे थे कि ऐक्टर को शो में वापस लाया जाए। 'अनुपमां' में वनराज का रोल प्ले करने वाले सुधांशु पांडे भी अपूर्व अग्निहोत्री के एग्जिट से दुखी थे। वहीं 'अनुपमां', राजन शाही के साथ अपूर्व अग्निहोत्री का तीसरा शो था। इससे पहले दोनों ने 'जस्सी जैसी कोई नहीं' और 'बिदाई' में साथ काम किया था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3wpiFJz

Post a Comment

0 Comments