शाहरुख को अपना आदर्श मानते थे सुशांत, कहा था- उन्‍होंने मेरे सारे कन्फ्यूजन दूर कर दिए

ऐक्टर () के निधन को एक साल पूरा हो चुका है। सुशांत को अपने समय का बॉलिवुड का तेजी से उभरता सितारा माना जाता है। उनका निधन पूरी फिल्म इंडस्ट्री और फैन्स के लिए बड़ा झटका था। सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरूआत टीवी से की थी। टीवी के बाद सुशांत ने बॉलिवुड फिल्मों का रुख किया और कम समय में ही काफी शोहरत कमा ली। इस मामले में सुशांत सिंह राजपूत हमेशा () को अपना आदर्श मानते थे। शाहरुख ने दूर किया कन्फ्यूजन साल 2017 में 'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए एक इंटरव्यू में सुशांत सिंह राजपूत ने बताया था कि शाहरुख खान का उनकी जिंदगी पर कितना असर है। सुशांत सिंह राजपूत खुद शाहरुख के बहुत बड़े फैन थे। उन्होंने कहा कि 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ने उन्हें काफी प्रभावित किया था। सुशांत ने कहा, 'शाहरुख ने मेरा एक कन्फ्यूजन दूर कर दिया। उन्हें देखकर मुझे पता चल गया कि मुझे क्या बनना चाहिए।' DDLJ ने बताया कैसे बनाना है संतुलनसुशांत ने आगे कहा, 'यह 90 के दशक की शुरूआत की बात है जब इकॉनमी खुलना शुरू हुई थी। हम कोक के कैन्स पहली बार देख रहे थे, इंटरनैशनल ब्रैंड्स आ रहे थे। उस दौर में हमें समझ नहीं आ रहा था कि वेस्टर्न कल्चर को अपनाना है या अपनी भारतीय संस्कृति को। इसी समय पर DDLJ आई। मैं शायद 5वीं क्लास में था और राज के किरदार ने बताया कि बीयर पीना कितना कूल है मगर उसने सिमरन के लिए उसके पिता की इजाजत का इंतजार किया। यह एक संतुलन था। उभरते हुए भारत के लिए एक आदर्श शादी और भारत अपनी संस्कृति को बचाने की कोशिश कर रहा था।' शाहरुख की तरह टीवी से फिल्मों आए थे सुशांतबता दें कि सुशांत सिंह राजपूत हमेशा शाहरुख खान से प्रेरणा लेते रहे। शाहरुख खान ने भी टीवी में काम करते हुए फिल्मों का रुख किया था और बहुत तेजी से सफलता पाई थी। उन्होंने कहा कि शाहरुख को देखकर ही उन्हें यह अहसास हुआ कि टीवी से निकलकर बॉलिवुड फिल्मों में भी सफलता पाई जा सकती है। सुशांत सिंह राजपूत ने साल 2013 में फिल्म 'काई पो छे' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने शुद्ध देसी रोमांस, पीके, एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, केदारनाथ, छिछोरे और दिल बेचारा जैसी बेहतरीन सुपरहिट फिल्में दीं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3pQEfUW

Post a Comment

0 Comments