
'बिग बॉस 14' ( 14) में नजर आईं अर्शी खान () इन दिनों अपने स्वयंवर शो की तैयारी में लगी हुई हैं। वह जल्द ही टीवी पर स्वयंवर शो 'आएंगे तेरे सजना' () के साथ आने वाली हैं। इस शो के जरिए अर्शी खान अपने लिए दूल्हा तलाशेंगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस स्वयंवर शो के लिए अर्शी खान को मोटी रकम दी जा रही है? अर्शी खान को मिल रहे 7 करोड़! 'स्पॉटबॉय' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्वयंवर शो से जुड़े एक सोर्स ने बताया कि अर्शी खान को 7 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। सोर्स के मुताबिक, अर्शी अपने बोल्ड और 'मुंह पर बोलने वाले' बर्ताव के लिए जानी जाती हैं। उनके मूड स्विंग्स भी चर्चा में रहते हैं। इसलिए मेकर्स स्वयंवर शो में अर्शी खान को लेना चाहते हैं। उन्हें लगता है कि लोगों को अर्शी खान बहुत पसंद आएंगी। उन्हें स्वयंवर शो के लिए 7 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। पढ़ें: शहनाज गिल को मिले थे 1.5 करोड़? वैसे बता दें कि अर्शी खान को स्वयंवर के लिए शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) से भी ज्यादा फीस दी जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'बिग बॉस 13' के बाद जब शहनाज गिल ने स्वयंवर शो 'मुझसे शादी करोगे' किया था तो उसके लिए उन्हें 1.5 करोड़ रुपये दिए गए थे। हालांकि तब ऐसी खबरें भी थीं कि शहनाज गिल के पिता इतनी कम रकम से नाखुश थे और उन्होंने शहनाज को वह शो करने से मना किया था। अर्शी की ख्वाहिश- सलमान ढूंढें दूल्हा वहीं आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में अर्शी खान ने कहा था कि वह चाहती हैं कि उनके स्वयंवर में सलमान खान उनके लिए दूल्हा ढूंढने में मदद करें। अर्शी ने कहा था, 'मुझे लगता है कि सलमान साहब को शो में दूल्हा ढूंढने में मेरी मदद करनी चाहिए। एक वही हैं जिन्होंने मुझे ग्रो करने और सक्सेस पाने में मदद की है। बिग बॉस के घर में उन्होंने मुझे जिंदगी भर की सीख दी।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/35T0tMI
0 Comments