बॉलिवुड के वेटरन ऐक्टर (Anupam Kher) ने बड़ा दिल दिखाते हुए अपने पिता को खो चुके एक बच्चे की मदद करने का फैसला किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो () शेयर किया है और रेलवे स्टेशन पर मिले उस बच्चे की कहानी बताई है। इस वीडियो में अनुपम खेर उस बच्चे के साथ मस्ती करते हैं लेकिन जब उन्हें पता चलता है कि उसके पिता की मौत हो गई वह चौंक जाते हैं। इसके बाद वह बच्चे की पूरी पढ़ाई का जिम्मा उठाने का वादा करते हैं। अनुपम खेर ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो के साथ अनुपम खेर ने लिखा, 'पांच वर्षीय हिमांशु से मेरी मुलाकात शिमला के पास जतोग रेलवे स्टेशन पर हुई। उसकी बातों में जानकारी भी थी और सादगी भी। और फिर जिस सरलता से उसने एक बात कही उसने मुझे हिला दिया। मैंने हिमांशू की मां ऊषा से वादा किया है कि अनुपम केयर्स इसकी पूरी पढ़ाई का जिम्मा उठाएगा।' अनुपम खेर ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें आप देख सकते हैं कि वह बच्चे हिमांशु के साथ प्लेटफॉर्म की बेंच पर बैठकर बातचीत करते हैं। उनसे ये बच्चा कहता है कि ट्रेन कैसे आती जाती हैं, वो सब जानता है, कैसे स्टेशन पर ट्रेन में डिब्बे जोड़े जाते हैं और प्लेटफॉर्म बदले जाते हैं। इस पर अनुपम कहते हैं कि वाह, तुम बहुत स्मार्ट हो। अनुपम खेर बच्चे से पूछते हैं कि उसके पापा कहां हैं तो वह कहता है कि उसनके पिता का हाल ही में निधन हो गया है। इस पर ऐक्टर उसकी मां से पूछते हैं तो वो बताती है कि एक ऐक्सिडेंट में उनकी मौत हो गई है। अनुपम खेर बीते दिनों शिमला से अपने मॉर्निग वॉक का एक वीडियो शेयर किया था। इस दौरान एक राह चलते ज्ञानचंद नामक शख्स से उनकी मुलाकात होती है। वीडियो में अनुपम खेर अपना परिचय उन्हें देते हैं, लेकिन वह ऐक्टर को नहीं पहचान पाते हैं। आखिरकार चेहरा दिखाने के उद्देश्य से वहअपना मास्क भी हटा देते हैं, लेकिन तब भी वह शख्स उन्हें नहीं पहचान पाता है। ऐक्टर मजाकिया अंदाज में कहते हैं- चुल्लू भर पानी में डूब सकता हूं इस वक्त मैं। वीडियो के अंत में वह जोर से अपनी मां को पुकारते हुए रोने की मुद्रा में हंसते नजर आते हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3gUw3A3
0 Comments