एक दिन पहले शनिवार को ही इंडिया के सबसे पॉप्युलर और फेमस यूट्यूबर्स में से एक भुवन बाम (Bhuvan Bam) के माता-पिता का कोरोना वायरस (COVID-19) के चलते निधन हो गया। भुवन ने सोशल मीडिया पर एक लंबे इमोशनल पोस्ट के जरिए फैन्स को यह जानकारी दी है। भुवन ने इसके साथ ही अपने पैरंट्स के कुछ फोटोज भी शेयर किए हैं। आइए, जानते हैं भुवन बाम के बारे में कुछ ऐसी बातें जो कम ही लोग जानते हैं।भारत के सबसे पॉप्युलर यूट्यूबर्स में से एक भुवन बाम के पैरंट्स का कोरोना वायरस के चलते निधन हो गया। भुवन के बारे में और उनकी कमाई के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं। यहां जानें, आखिर कितना कमा लेते हैं भुवन बाम।

एक दिन पहले शनिवार को ही इंडिया के सबसे पॉप्युलर और फेमस यूट्यूबर्स में से एक भुवन बाम (Bhuvan Bam) के माता-पिता का कोरोना वायरस (COVID-19) के चलते निधन हो गया। भुवन ने सोशल मीडिया पर एक लंबे इमोशनल पोस्ट के जरिए फैन्स को यह जानकारी दी है। भुवन ने इसके साथ ही अपने पैरंट्स के कुछ फोटोज भी शेयर किए हैं। आइए, जानते हैं भुवन बाम के बारे में कुछ ऐसी बातें जो कम ही लोग जानते हैं।
बगैर किसी प्लानिंग के बन गए यूट्यूबर

आज भले ही भुवन बाम को इंडिया के सबसे बड़े यूट्यूबर्स में गिना जाता हो मगर कम ही लोगों को पता है कि उन्होंने बिना किसी प्लानिंग के यूट्यूब पर कदम रख दिया था। उनका फैमस चैनल 'BB ki Vines' बिना किसी प्लानिंग के खोला गया था। आज इस यूट्यूब चैनल के 20.5 मिलियन यानी लगभग ढाई करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। भुवन बाम पहले इंडियन यूट्यूबर हैं जिनके एक करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हुए।
रेस्तरां में सिंगर थे भुवन बाम

भुवन बाम ने अपने करियर की शुरूआत एक रेस्तरां में सिंगर के तौर पर की थी। हालांकि उनका यह काम उनके पैरंट्स को ज्यादा पसंद नहीं था। बाद में धीरे-धीरे यूट्यूब पर भुवन के वीडियोज पसंद किए जाने लगे और वह फुल टाइम यूट्यूब वीडियोज बनाने लगे। भुवन अपनी सिंगिंग के लिए भी अपने पिता को ही श्रेय देते हैं। उनका कहना है कि पिता की लाई सीडीज को सुनकर ही वह सिंगर बन गए।
आलोचनाओं का भी करना पड़ा सामना

भुवन बाम को अपने वीडियोज के लिए कई बार आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ता है। दरअसल भुवन के वीडियोज में गाली-गलौज और अश्लील शब्द काफी होते हैं। हालांकि इस बारे में भुवन का कहना है कि वह केवल वही चीज अपने वीडियोज में दिखाते हैं जो समाज की सच्चाई है। भुवन का कहना है कि उनके वीडियोज में उसी भाषा का प्रयोग किया जाता है जो आजकल का यूथ इस्तेमाल करता है।
भुवन बाम की कमाई जानकर चौंक जाएंगे आप

यूट्यूब और वीडियोज के जरिए भुवन बाम की कमाई जानकर कोई भी चौंक जाएगा। एक अंदाजे के मुताबिक भुवन बाम की नेट वर्थ इस समय 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की है। ऐसा माना जाता है कि भुवन बाम एक महीने में 25 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई करते हैं और उनकी सालाना इनकम 3 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3cVZShx
0 Comments