'इंडियन आइडल 12' () पिछले काफी वक्त से लगातार चर्चा में बना हुआ है। हर दिन से इससे जुड़ा कोई न कोई विवाद खड़ा हो जाता है। अमित कुमार (Amit Kumar) वाले एपिसोड से जुड़ा विवाद अभी तक खत्म नहीं हुआ है और अब सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkar) के एक गाना गाने पर हंगामा मच गया है। वहीं कुछ दिनों से दर्शक कंटेस्टेंट्स शनमुख प्रिया (Shanmukhapriya) और दानिश (Danish) को शो से बाहर निकालने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि ये दोनों कंटेस्टेंट्स गाते कम चिल्लाते ज्यादा हैं। दरअसल इस वीकेंड 'इंडियन आइडल 12' के लेटेस्ट एपिसोड में नेहा कक्कड़ की बहन सोनू कक्कड़ () बतौर गेस्ट जज बनकर पहुंचेगीं, जिसका प्रोमो रिलीज किया जा चुका है। यह एपिसोड 'इंडिया की फरमाइश' स्पेशल होगा, जिसमें कंटस्टेंट्स को फैन्स की रिक्वेस्ट पर गाना है। मेकर्स ने इस एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है। प्रोमो में कंटेस्टेंट सवाई भट्ट () 'तूने क्या कर डाला' गाना गाते हैं और फिर सोनू कक्कड़ से उनके साथ एक गाना गाने की इच्छा जाहिर करते हैं। सोनू कक्कड़ भी सवाई भट्ट की इस मुराद को पूरा करने के लिए स्टेज पर पहुंच जाती हैं और नुसरत फतेह अली खान () का गाना 'मेरे रश्क-ए-कमर' (Rasq e Kamar) गाती हैं। लेकिन सोनू कक्कड़ ने जिस तरह से इस गाने को गाया, लोगों ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल (Sonu Kakkar trolled) करना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं, दर्शक मेकर्स को भी खरी-खोटी सुना रहे हैं। पढ़ें: यूजर्स ने सुनाई खरी-खोटी, किए ये कॉमेंट एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए प्रोनो पर कॉमेंट करते हुए लिखा, 'ओवरऐक्टिंग का पैसा काटो सबका। इससे अच्छा तो ऑरिजनल सॉन्ग बजा देते।' एक अन्य यूजर ने कॉमेंट किया, 'भई क्यूं मजाक बना रखा है गाने का।' एक और यूजर ने लिखा, 'अच्छे से इज्जत लूटी गई गाने की। नुसरत साहब की रूह रो रही होगी, तड़प रही होगी।' कई यूजर्स और फैन्स ने 'इंडियन आइडल' तक को ही घटिया कह दिया और कहा शो में मेकर्स ने 'बेसुरों की फौज' बुला रखी है। यहां पढ़िए अन्य कॉमेंट्स: पढ़ें: कुछ वक्त पहले सोनू कक्कड़ की बहन और सिंगर नेहा कक्कड़ को भी किशोर कुमार का एक गाना गाने पर बुरी तरह ट्रोल कर दिया गया था। तब लोगों ने सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ के खिलाफ जमकर गुस्सा निकाला था। नेहा कक्कड़ 'इंडियन आइडल 12' को जज करती हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3cFweN9
0 Comments