The Family Man की प्रियामण‍ि को 'काली' और 'आंटी' बुलाते थे लोग, बॉडी शेमिंग पर छलका दर्द

इस समय मनोज बाजपेयी के लीड रोल वाली वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' काफी चर्चा में है। इस सीरीज को काफी पसंद किया गया है और इसमें काम करने वाले सभी ऐक्टर्स की जमकर तारीफ हो रही है। वेब सीरीज के दोनों पार्ट में मनोज बाजपेयी यानी श्रीकांत तिवारी की पत्नी सुचि की भूमिका निभाने वाली ऐक्ट्रेस प्रियामण‍ि की भी काफी तारीफ की जा रही है। आइए, जानते हैं इस खूबसूरत ऐक्ट्रेस के बारे में कुछ और खास बातें। (All Pics: pillumani Instagram)

'द फैमिली मैन' में मनोज बाजपेयी की पत्नी का किरदार निभाने वाली ऐक्ट्रेस प्रियामणि ने सोशल मीडिया पर काफी बॉडी शेमिंग झेली है। इस बारे में उन्होंने खुलकर बात की है।


The Family Man की प्रियामण‍ि को 'काली' और 'आंटी' बुलाते थे लोग, बॉडी शेमिंग पर छलका दर्द

इस समय मनोज बाजपेयी के लीड रोल वाली वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' काफी चर्चा में है। इस सीरीज को काफी पसंद किया गया है और इसमें काम करने वाले सभी ऐक्टर्स की जमकर तारीफ हो रही है। वेब सीरीज के दोनों पार्ट में मनोज बाजपेयी यानी श्रीकांत तिवारी की पत्नी सुचि की भूमिका निभाने वाली ऐक्ट्रेस प्रियामण‍ि की भी काफी तारीफ की जा रही है। आइए, जानते हैं इस खूबसूरत ऐक्ट्रेस के बारे में कुछ और खास बातें। (All Pics: pillumani Instagram)



विद्या बालन की कजन, कर्नाटक में हुआ जन्म
विद्या बालन की कजन, कर्नाटक में हुआ जन्म

प्रियामण‍ि का पूरा नाम प्रिया वासुदेव मणि अय्यर है। उनका जन्म 4 जून 1984 को बेंगलुरु में हुआ था। कम ही लोगों को इस बात की जानकारी है कि प्रियामण‍ि और बॉलिवुड ऐक्ट्रेस विद्या बालन दोनों कजन हैं। पढ़ाई के साथ ही प्रियामण‍ि ने कम उम्र में ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने कई सिल्क ब्रैंड्स के लिए विज्ञापन किए थे।



कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया
कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया

प्रियामण‍ि ने साल 2003 में तेलुगू फिल्म 'इवारे अतागाडू' से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं की फिल्मों में काम किया है।



सोशल मीडिया पर हुई बॉडी शेमिंग
सोशल मीडिया पर हुई बॉडी शेमिंग

प्रियामण‍ि ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर काफी बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि लोग उन्हें 'मोटी' कहने लगे थे। प्रियामण‍ि ने कहा कि उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता क्योंकि चाहे आप फैट हों या स्लिम मगर लोग कुछ न कुछ भद्दे कॉमेंट्स जरूर करेंगे।



रंग को लेकर भी लोगों दिए ताने
रंग को लेकर भी लोगों दिए ताने

प्रियामण‍ि ने बताया कि सोशल मीडिया पर लोग उनके रंग को लेकर भी कॉमेंट करते हैं। उन्होंने कहा कि लोग उन्हें काला कई बार बोल चुके हैं। प्रियामण‍ि ने कहा कि लोगों को अपनी सोच बदले जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगर वह बिना मेकअप के अपनी तस्वीर पोस्ट करती हैं तो लोग उन्हें 'आंटी' कह चुके हैं।



बॉलिवुड फिल्मों पर भी है नजर
बॉलिवुड फिल्मों पर भी है नजर

वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के अलावा प्रियामण‍ि ने मणि रत्नम के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'रावण' में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने 'चेन्नई एक्सप्रेस' में शाहरुख खान के साथ एक आइटम नंबर भी किया था। जल्द ही वह अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' में नजर आएंगी।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3cDnp6z

Post a Comment

0 Comments