बॉलिवुड ऐक्ट्रेस () ने 'उरी' डॉयरेक्टर (Aditya Dhar) के साथ पहाड़ी रीति- रिवाज से शादी रचाई। ऐक्ट्रेस की शादी ने इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरी, क्योंकि यह शादी काफी गुपचुप तरीके से की गई थी। अब यामी गौतम की 'मेहंदी सेरेमनी' का एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें वह बहन सुरीली के साथ एन्जॉय करती और बहन पर खूब प्यार लुटाती नजर आ रही हैं। यामी की बहन सुरीली गौतम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है। वीडियो में यामी गौतम पीले रंग के सलवार-सूट नजर आ रही हैं, वहीं उनकी बहन ने पिंक कलर का सलवार-सूट पहना है। वीडियो में यामी हाथों में मेहंदी रचाकर बैठी हुई हैं और सुरीली मेहंदी लगवा रही हैं। वहीं बैकग्राउंड में शाहरुख खान-काजोल की 1995 की हिट फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का गाना बज रहा है। यामी की बहन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'हैप्पीएस्ट डेज।' वीडियो में सबसे मजेदार है दोनों बहनों का आपसी प्यार। यामी और सुरीली मेहंदी लगवा रही हैं और जैसे ही कैमरा दोनों पर फोकस करता है यामी बड़े ही प्यार से बहन को किस कर लेती हैं। गौरतलब है, यामी ने बॉलिवुड में कई शानदार फिल्में दी है। जैसे 'विक्की डोनर' (2012), 'काबिल' (2017), 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (2019) और 'बाला' (2019)। इन फिल्मों में यामी ने अपनी ऐक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3wmWOCx
0 Comments