बानी जे से यूजर ने सेक्शुअलिटी को लेकर पूछा सवाल, ऐक्ट्रेस ने दिया यह मजेदार जवाब

पूर्व वीजे, ऐक्ट्रेस और 'बिग बॉस' () फेम बानी जे () से हाल ही एक यूजर ने उनकी सेक्शुअलिटी को लेकर एक सवाल पूछ लिया, जिससे बानी के होश ही उड़ गए। बानी जे चाहतीं तो उस सवाल को नजरअंदाज भी कर सकती थीं, पर उन्होंने उसका बड़ा ही मजेदार जवाब दिया। दरअसल बानी जे ने हाल ही अपने इंस्टाग्राम () अकाउंट पर फैन्स के साथ 'Ask Me Anything' सेशन रखा था, जिसके दौरान फैन्स ने उनसे उनके फिटनेस रुटीन, बालों की देखभाल से लेकर पीयरसिंग और टैटू तक से जुड़े कई तरह के सवाल पूछे। इसी दौरान एक यूजर ने बानी जे से पूछा कि क्या वह 'स्ट्रेट' हैं? बानी जे इस सवाल से हैरान थीं पर उन्होंने भी जवाब दे दिया। यूजर का सवाल- क्या आप स्ट्रेट हैं? दिया यह जवाब बानी जे ने उस यूजर के सवाल का जवाब देने के लिए एक मजेदार तरीका ढूंढा। उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह काउच पर लेटी हुइ हैं और साथ में लिखा, 'अभी मैं लगभग हॉरिजॉन्टल हूं।' जब सपना भावनानी संग इन तस्वीरों पर मचा हंगामा बता दें कि इससे पहले भी बानी जे की सेक्शुअलिटी पर सवाल उठते रहे हैं। एक बार जब बानी जे की सपना भावनानी (Sapna Bhavnani) के साथ सोशल मीडिया पर कुछ 'इंटिमेट' तस्वीरें वायरल हुई थीं, जो खूब बवाल मचा था। वो तस्वीरें एक वीडियो से ली गई थीं, जिसे बाद में हटा लिया गया था। तमिल फिल्म में दिखेंगी बानी जे प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो बानी जे जल्द ही एक तमिल फिल्म में नजर आएंगी, जिसका नाम 'Valimai' है। इसके अलावा वह 2019 में वेब सीरीज 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' में नजर आई थीं। वह 'एमटीवी रोडीज़' के अलावा 'खतरों के खिलाड़ी' और 'बिग बॉस' का भी हिस्सा रही हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/35iXkFT

Post a Comment

0 Comments