ऐक्ट्रेस निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) के भाई की करीब एक महीने पहले मौत हो गई थी। भाई को खोने के (Nikki Tamboli brother death) कारण निक्की तंबोली बुरी तरह टूट गई थीं। वह 'खतरों के खिलाड़ी 11' () में भी नहीं जाना चाहती थीं, पर भाई के सपने को पूरा करने की खातिर शो का हिस्सा बनीं। निक्की तंबोली फिलहाल केप टाउन में 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग कर रही हैं, पर अभी भी मन में भाई को खोने का गम बैठा हुआ। वह अपने मम्मी-पापा से भी बात नहीं करती हैं। 'हिंदुस्तान टाइम्स' के साथ बातचीत में निक्की तंबोली ने भाई के जाने के बाद की स्थिति और अपना गम बयां किया। उन्होंने कहा कि वह अपने इस गम को न तो मम्मी-पापा के साथ बांट सकती हैं और न ही उनके सामने रो सकती हैं। उन्हें कोई ऐसा मिला ही नहीं जिसके साथ अपना दुख शेयर कर सकें। 'कोई नहीं मिला जिसके साथ बैठके बात कर सकूं' निक्की तंबोली ने कहा, 'सच बताऊं तो मुझे कोई मिला नहीं है जिसके साथ मैं बैठकर बात कर सकूं। मैंने अपने मम्मी-पापा से भी बात नहीं की है। मैं अभी केप टाउन में हूं और उनसे बात भी नहीं कर सकती। न ही उनके सामने रो सकती हूं क्योंकि नहीं पता वो कैसे रिऐक्ट करेंगे। उन पर क्या बीतेगी।' 'भाई के साथ क्या हुआ मां-पापा को नहीं बता सकती' निक्की ने आगे कहा कि उनके भाई के साथ क्या हुआ, वह मम्मी-पापा को बता भी नहीं सकती हैं क्योंकि अगर वह पैरंट्स के सामने कमजोर पड़ीं और रोईं तो पता नहीं उनका क्या हाल होगा। इसलिए निक्की कोशिश कर रही हैं कि वह लाइफ में आगे बढ़ें। कोरोना के कारण मई हो गई थी निक्की के भाई की मौत बता दें कि निक्की तंबोली के भाई का 4 मई को कोरोना के चलते निधन हो गया था। वह कई दिनों से अस्पताल में भर्ती था। निधन के बाद निक्की तंबोली ने भाई की याद में एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया था और बताया कि उनके भाई जतिन को और किन-किन बीमारियों ने घेरा हुआ था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3cCSjfw
0 Comments