बॉलिवुड के मशहूर फैशन फटॉग्रफर के कैलेंडर () पर ऐक्ट्रेसेस की अदाएं देख कोई भी उनका दीवाना बन जाए। उनका साल 2021 का कैलेंडर अभी नहीं आया है लेकिन इससे पहले () ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जो डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani) ने क्लिक की है। इस तस्वीर में सनी लियोनी का अंदाज देखकर आपके दिल की धड़कनें बढ़ जाएंगी। सनी लियोनी ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसमें सनी लियोनी एक पोल के सहारे पोज देती नजर आ रही हैं और उन्होंने एक हाथ में कपड़ा पकड़ रखा है और दूसरा हाथ उनके सिर पर है। सनी लियोनी की इस तस्वीर को देखकर लग रहा है कि उन्होंने डब्बू रतनानी के इस फोटोशूट के दौरान उस कपड़े के अलावा कुछ नहीं पहन रखा है। बताते चलें कि डब्बू रतनानी बीते 22 साल से बॉलिवुड का कैलेंडर निकाल रहे हैं। सनी लियोनी की इस तस्वीर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक तस्वीर को एक घंटे में 6 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके थे और 8 हजार से ज्यादा लोग कॉमेंट कर चुके थे। अधिकतर फैंस फायर और हार्ट इमोजी बनाकर अपना प्यार बरसा रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी लियोनी आखिरी बार फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' के स्पेशल नंबर में दिखाई दी थीं। सनी लियोनी अब डायरेक्टर विक्रम भट्ट की फिल्म 'अनामिका' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह मलयालम साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'शेरो', तमिल फिल्म 'वीरमादेवी' और 'रंगीला' जैसी फिल्मों में काम करती दिखाई देंगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/35geLXA
0 Comments