Khatron Ke Khiladi 11 Promo: रोहित शेट्टी ने किया खतरनाक स्टंट, बोले- यहां न कोई बहाना, न रहम

आखिरकार वह पल आ ही गया जिसका फैन्स काफी वक्त से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। 'खतरों के खिलाड़ी 11' (Khatron Ke Khiladi 11) की शूटिंग मई से केप टाउन में चल रही है और तब से फैन्स इस इंतजार में थे कि कब शो का प्रोमो आएगा और कब इसकी रिलीज डेट। तो अब मेकर्स ने ऑफिशल प्रोमो रिलीज (Khatron Ke Khiladi 11 promo) कर दिया है। रोहित शेट्टी () 'खतरों के खिलाड़ी' के 7 सीजन होस्ट कर चुके हैं और हर बार ही वह डर और खतरों का एक नया ही लेवल और रूप सामने लेकर आते हैं। इस बार भी वह 11वें सीजन में कुछ नया लेकर आ रहे हैं। प्रोमो में ही रोहित शेट्टी ने बता दिया है कि इस बार कंटेस्टेंट्स पर न तो कोई रहम किया जाएगा और न ही उनका सरेंडर स्वीकार किया जाएगा क्योंकि 'यह कोई आम बैटल ग्राउंड नहीं है।' 'खतरों के खिलाड़ी 11' के प्रोमो ने फैन्स के बीच उथल-पुथल मचा दी है। हर कोई जानने को बेताब है कि आखिर इस नए सीजन में रोहित शेट्टी क्या नए स्टंट लेकर आने वाले हैं। हालांकि अभी तक शो के टेलिकास्ट की डेट ऑफिशली जारी नहीं की गई है, लेकिन चर्चा है कि यह जुलाई में टीवी पर दस्तक देगा। जारी किए गए प्रोमो में रोहित शेट्टी कह रहे हैं, 'यह कोई आम बैटल ग्राउंड नहीं है। यहां न कोई बहाना, न रहम, न सरेंडर। यहां कदम-कदम पर बढ़ेगा डर और डेयर के वॉरियर्स उसे देंगे कड़ी टक्कर। ये है डर और डेयर का बैटल ग्राउंड। वेलकम टू केप टाउन। 'खतरों के खिलाड़ी 11' में ये हैं कंटेस्टेंट्स 'खतरों के खिलाड़ी 11' में इस बार राहुल वैद्य (), श्वेता तिवारी (), दिव्यांका त्रिपाठी (), निक्की तंबोली (), अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla), वरुण सूद (Varun Sood), विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh), सना मकबूल (Sana Makbul), अनुष्का सेन (Anushka Sen) और अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) जैसे स्टार्स 'डर के आगे जीत' के फंडे पर खतरनाक स्टंट करते नजर आएंगे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3pMRLsF

Post a Comment

0 Comments