मीका सिंह के गाने पर भड़के KRK, बिंदू दारा सिंह को बताया 'फिक्‍सर', तोशी-शारिब को 'मीटू मास्‍टर'

बॉलिवुड सिंगर मीका सिंह और कमाल राशिद खान (केआरके) के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग अब और तेज हो गई है। मीका सिंह ने केआरके की आलोचना करते हुए आख‍िरकार 'केआरके कुत्ता' सॉन्ग लॉन्च कर दिया है। जबकि केआरके इससे झल्‍ला गए हैं। उन्‍होंने पहले ही मीका को चेतावनी देते हुए कहा था, 'तू गाना रिलीज कर फिर देख।' वहीं अब सॉन्‍ग रिलीज होने के बाद केआरेके ने दो टूक शब्‍दों में कहा है कि वह मीका सिंह पर मानहानि का केस नहीं करेंगे, लेकिन अपने अगले वीडियो में मीका की क्‍लास लगाएंगे। यही नहीं, केआरके ने मीका के गाने में नजर आने वाले बिंदू दारा सिंह को 'फिक्सर' और म्‍यूजिक डायरेक्‍टर तोशी-शारिब को 'मीटू' का आरोपी बताया है। इससे पहले केआरके ने अपने ट्विटर हैंडल से मीका सिंह का कुत्ता वाला गाना भी ट्वीट किया था। लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने डिलीट कर दिया। उसके बाद केआरके ने लिखा, 'मैंने अपने बारे में #Mika का गाना देखा और सुना है। इसे बनाने के लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं।' मीका सिंह के गाने रिलीज करने से पहले ही केआरके ने कहा था, 'भौंकता क्यों है, अगर गाना रिलीज करने की हिम्मत नहीं रखते हैं तो भौंक क्यों रहे हो? डर मत, बिंदास रिलीज कर! मैं चाहता हूं की तू एक बार गाना रिलीज कर दे! फिर मैं तुम्हें दिखाता हूं।' https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1403947839672053761 दरअसल, यह पूरा मामला तब से शुरू हुआ जब केआरके ने कुछ दिन पहले सलमान की फिल्म 'राधे' को लेकर कुछ ऊल-जलूल टिप्पणी की थी। इस पर सलमान खान ने मुंबई के एक कोर्ट में उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा कर दिया था। जिसके बाद केआरके ने नाराज होकर एक के बाद एक अभद्र टिप्पणी शुरू की। ऐसे में सलमान खान के दोस्त और गायक मीका सिंह ने सलमान के खिलाफ बयानबाजी करने वाले केआरके को आड़े हाथ ले लिया है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3zo3diL

Post a Comment

0 Comments