ऐमजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'मिर्जापुर' और 'मिर्जापुर 2' को फैंस का भरपूर प्यार मिला। ये इंडियन ओटीटी प्लैटफॉर्म पर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सीरीज में से एक हैं। हालांकि, कई कारणों से दोनों की रिलीज के बीच एक लंबा गैप रहा। अब इसके तीसरे सीजन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है जो कि बनने जा रहा है। फैंस को बस यही चिंता है कि कोविड-19 महामारी की वजह से 'मिर्जापुर 3' (Mirzapur 3) के लिए उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। इस बारे में जब सीरीज के प्रड्यूसर रितेश सिधवानी से बॉलिवुड लाइफ ने बात की तो उन्होंने इसे लेकर कुछ इंट्रेस्टिंग अपडेट्स दिए। स्क्रिप्ट पर हो रहा है काम रितेश ने कहा कि 'मिर्जापुर' का सीजन 3 निश्चित तौर पर फ्लोर पर जाएगा। उन्होंने कहा, 'हम स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। हम असल में इसी साल शूटिंग शुरू करने वाले थे लेकिन अब लॉकडाउन और बारिश की वजह से तीसरे सीजन का टेक ऑफ करना मुश्किल हो रहा है। सरकार ने इंडस्ट्री को शूटिंग में कुछ छूट दी है, ऐसे में सीरीज तो बनेगी लेकिन यह अगले साल होगी।' 'केजीएफ 2' के लिए थिअटर्स खुलने का इंतजार इस दौरान रितेश सिधवानी ने 'केजीएफ चैप्टर 2' की रिलीज पर भी बात की। उन्होंने बताया, 'केजीएफ 2 जितनी जल्दी हो सकेगा, रिलीज होगी क्योंकि मेकर्स सिनेमाघरों के खुलने का इंतजार कर रहे हैं। साउथ इंडियन मार्केट के साथ यह पैन इंडिया फिल्म है। हम इसे सिर्फ नॉर्थ इंडियन मार्केट में डिस्ट्रिब्यूट कर रहे हैं, इसलिए यह सिर्फ हमारा निर्णय नहीं है। यह प्रड्यूसर, ऐक्टर यश और डायरेक्टर पर निर्भर करता है।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3eASKYA
0 Comments