
देश के सबसे बड़े टीवी रियलिटी शो '' () को इस बार और बड़ा और बेहतर बनाने की तैयारी है। यह बात पहले ही सामने आ चुकी है कि टीवी पर प्रसारण से पहले इस बार 'बिग बॉस 15' को 'वूट' ऐप पर शुरू किया जाएगा। Bigg Boss OTT के नाम से यह शो 8 अगस्त से शुरू हो जाएगा। 'द खबरी' ने पहले ही यह खबर दी थी कि 'बिग बॉस ओटीटी' को (Salman Khan) होस्ट नहीं करेंगे। अब खबर ये है कि सलमान खान की जगह (Rohit Shetty) और (Farah Khan) को ओटीटी पर शो को होस्ट करने के लिए अप्रोच किया गया है। रोहित और फराह को किया गया अप्रोच'स्पॉटबॉय' की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलिवुड के डायरेक्टर प्रड्यूसर रोहित शेट्टी और फराह खान को 'बिग बॉस ओटीटी' होस्ट करने के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि, दोनों में से किसी की ओर से अभी तक इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है। रोहित शेट्टी फिलहाल 'खतरों के खिलाड़ी 11' को होस्ट कर रहे हैं। जबकि फराह खान इससे पहले भी 2015 में 'बिग बॉस 8' के स्पिन ऑफ 'बिग बॉस हल्ला बोल' को होस्ट कर चुकी हैं। कंटेस्टेंट्स को क्वॉरंटीन में भेजने की तैयारी बताया जा रहा है कि जल्द ही 'बिग बॉस ओटीटी' में हिस्सा लेने वाले कॉमनर्स को क्वॉरंटीन में भी भेजा जाएगा। शो को लेकर जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक, सलमान खान टीवी पर प्रसारित होने वाले 'बिग बॉस 15' को होस्ट करेंगे। जबकि उससे पहले 6 हफ्तों तक ओटीटी पर शो के लिए कोई और होस्ट होगा। इतना नहीं नहीं, ओटीटी पर 'बिग बॉस' कॉमनर्स यानी आम कंटेस्टेंट्स से होगी, इसमें कोई सिलेब्रिटी नहीं होगा। टीवी पर इनमें से 6 कॉमनर्स और कई सिलेब्रिटीज के साथ 'बिग बॉस 15' का आगाज होगा। शो में इस बार रिया चक्रवर्ती से लेकर दिशा वकानी तक के हिस्सा लेने की चर्चाएं हैं। कॉमनर्स को मिलेंगे कुछ एक्स्ट्रा पावर्सदूसरी ओर, 'बिग बॉस 15' में कॉमनर्स को कुछ एक्सट्रा पावर्स भी दिए जाएंगे। इनमें किसी कंटेस्टेंट को सीधे 'घर से बेघर' करने के लिए नॉमिनेट करने से लेकर, नॉमिनेट कंटेस्टेंट को बचाने का भी अधिकार होगा। यह दूसरी बार है, जब शो में सिलेब्रिटीज के साथ ही आम लोगों को भी जगह दी जा रही है। इससे पहले 'बिग बॉस 10' में यह काम किया गया था। तब मनवीर गुर्जर शो के विनर बने थे, जो एक कॉमनर थे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2UrB5vz
0 Comments