जब पहली मुलाकात पर बोलीं थीं शिल्पा शेट्टी- हाथ धोकर नहीं बल्कि नहा-धोकर पीछे पड़े थे राज कुंद्रा

इस वक्त शिल्पा शेट्टी ( Shilpa Shetty) के हसबैंड राज कुंद्रा (Raj Kundra) खबरों की सुर्खियों में हैं और वजह है पॉर्न फिल्मों (Porn film case) से जुड़ा मामला। जहां इस केस में लगातार नए एंगल सामने आ रहे, वहीं शिल्पा शेट्टी का एक पुराना वीडियो फैन्स का ध्यान खूब खींच रहा है, जिसमें वह राज कुंद्रा से पहली मुलाकात के बारे में बातें करती नजर आ रही हैं। शिल्पा ने अपनी पहली मुलाकात के बारे में बातें करते हुए बताया था कि उनसे एक बिजनस डील को लेकर एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मुलाकात हुई थी। शिल्पा ने बताया था कि वह पहली ही मुलाकात में उनकी स्माइल, चार्म और व्यक्तित्व की कायल हो गई थीं। हालांकि, शिल्पा ने यह भी कहा था कि जब उन्हें पता चला कि राज पहले से शादीशुदा हैं तो वह दुखी हुई थीं। उन्हें उस वक्त यह नहीं पता था कि राज के तलाक का केस चल रहा है। शिल्पा ने आगे का किस्सा सुनाते हुए बताया था कि चूंकि वह अक्सर लंदन आती-जाती रहती थीं तो एक बार राज ने उन्हें अपने बैचलर होम रहने का ऑफर दिया और तब जाकर उन्हें उनके तलाक के केस का पता लगा था। राज ने शिल्पा को इम्प्रेस करने के लिए जो कुछ किया उसके बारे में भी उन्होंने बातें कीं। उन्होंने बताया था, 'हमारी मुलाकात लंदन में हुई थी, राज ने मेरी मां के पैर छुए थे और मुझे इम्प्रेस करने की कोशिश कर रहे थे।' शिल्पा ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह अपने पीछे राज के पड़ने को लेकर बातें करती दिख रही हैं। शिल्पा कहती नजर आ रही हैं, 'रियल स्टोरी यह है कि ये हाथ धोकर नहीं, नहा धोकर पीछे पड़े थे। हर दिन ये मुझे एक ही बैग भेजा करते और वो बैग एक से होते बस रंग अलग होता। मैंने फोन किया और पूछा कि मैं जानती हूं कि आप मुझे गिफ्ट करना चाह रहे हैं, लेकिन आप एक ही जैसे बैग रोज क्यों भेज रहे हैं मुझे। उन्होंने कहा- एक आदमी क्यों नहीं किसी महिला को लुभा सकता है।' शिल्पा ने बताया, उस वक्त वह शादी तो करना चाहती थी लेकिन लंदन शिफ्ट होने के मूड में बिल्कुल भी नहीं थीं। बाद में राज ने मुंबई में प्रॉपर्टी खरीदी और लंदन से बाहर काम करने का फैसला लिया। और इसके बाद ही शिल्पा और राज शादी के बंधन में बंधे। शिल्पा और राज ने 11 नवंबर 2009 को शादी रचाई। शिल्पा ने बताया था कि दोनों ने मीडिया से बचने के लिए मुंबई से दूर एक दोस्त के फार्महाउस पर शादी की थी। उन्होंने बताया, 'हमें पता चला कि कोई बाहर से लाइव कर रहा है शादी का, चैनल पर चल भी रहा था। हमने देखा पपराजी ऑपोजिट प्लॉट में मौजूद पेड़ पर चढ़े थे और वहां से शूट कर रहे थे। उन्हें वहां से फुटेज मिल रहा था और वे टीवी चैनल्स पर दिखा रहे थे।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3rq1uWP

Post a Comment

0 Comments