पोर्नाग्राफी केस (Pornographic Case) में () की गिरफ्तारी पर जहां बॉलिवुड का बड़ा हिस्सा खामोश है, वहीं राखी सावंत से लेकर मीका सिंह और गहना वशिष्ठ से लेकर पूनम पांडे तक ने इस पर अपनी राय दी है। अब इस पूरे मामले में बड़बोले () ने भी ट्वीट किया है। केआरके ने राज कुंद्रा की कमाई को लेकर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए बुधवार को लिखा है कि यदि कोई पॉर्न फिल्मों से कमाई कर रहा है तो वह सबसे गरीब है और यह 'लुक्खो' (स्थानीय भाषा में टपोरी) वाली सोच है। 'आप दुनिया के सबसे गरीब इंसान हैं' कमला आर खान ने बुधवार सुबह ट्वीट किया, 'यदि आपको घर चलाने के लिए पैसे कमाने के लिए पॉर्न फिल्म बनाना पड़ रहा है, तो आप दुनिया के सबसे गरीब इंसान हैं। ये दर्शाता है कि आपके पास कुछ गलत कामों की वजह से पैसे तो आए गए, लेकिन आज भी आपकी सोच भी लुक्खो वाली है और आपके काम भी लुक्खागीरी वाले हैं!' पूनम पांडे को शिल्पा और बच्चों की फिक्रपोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार राज कुंद्रा बॉलिवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति हैं। राज कुंद्रा को 23 जुलाई तक पुलिस रिमांड में भेजा गया है। सोमवार को उनकी गिरफ्तारी के बाद जहां एक ओर बॉलिवुड को भी बड़ा धक्का लगा है, वहीं पूनम पांडे का कहना है कि वह इस मौके पर सिर्फ और सिर्फ शिल्पा शेट्टी और बच्चों के लिए चिंतित हैं। पूनम पांडे ने बीते साल राज कुंद्रा पर धोखाधड़ी जैसे संगीन आरोप लगाए थे। इस बाबत उन्होंने बम्बई हाई कोर्ट में भी याचिका दी है। हालांकि, पूनम का कहना है कि वह इस मुश्किल वक्त में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी का अपने लिए अवसर तलाशने में इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं। इसलिए वह इस इस मामले में इससे ज्यादा कुछ नहीं कहेंगी। राखी सावंत बोलीं- राज को कोई फंसा रहा हैदूसरी ओर, राखी सावंत ने राज कुंद्रा को सपोर्ट किया है। उनका कहना है कि राज कुंद्रा को यकीनन कोई फंसा रहा है। पॉर्न फिल्म मामले में ही अरेस्ट हो चुकीं गहना वशिष्ठ ने भी राज कुंद्रा का सपोर्ट किया है। गहना का कहना है कि राज कुंद्रा जिस तरह की फिल्में बनाते हैं, वह इरॉटिक है पॉर्न नहीं। मुंबई पुलिस बोली- हमारे पास पुख्ता सबूत हैंइन सब के बीच मुंबई पुलिस का कहना है कि उनके पास राज कुंद्रा के खिलाफ पक्के सबूत हैं। इनमें राज के वॉट्सऐप चैट्स और दफ्तर के वीडियो क्लिप्स भी हैं। राज कुंद्रा के चैट्स से यह बात साबित होती है वह पॉर्न फिल्में बनाने, उसे बचेने और प्रसारित करने में शामिल थे। राज कुंद्रा 'हॉटशॉट्स' ऐप का मालिकाना हक भी रखते थे, जिसे उन्होंने अपने ही रिश्तेदार आनंद बख्शी की लंदन वाली कंपनी को बेच दिया था। लेकिन वह इसके बाद भी पॉर्न फिल्में बनाने और उसे सप्लाई करने का काम कर रहे थे। पुलिस ने राज कुंद्रा के एक्स पीए उमेश कामत को भी अरेस्ट किया है, जिन पर गहना वशिष्ठ के कम से कम 8 पोर्नोग्राफिक वीडियोज सोशल मीडिया ऐप्स पर अपलोड करने के आरोप हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3ixiSon
0 Comments