सोनू सूद ने मां के बर्थडे पर लिखा दिल चीर देने वाला पोस्ट, बोले- आपकी बहुत याद आती है

बॉलिवुड ऐक्टर सोनू सूद () को लोग सिर्फ एक ऐक्टर के रूप में ही नहीं बल्कि कोरोनावायरस महामारी के दौरान 'मसीहा' के रूप में जानते हैं। सोनू सूद हमेशा अपनी मां का जिक्र करते हैं और कहते हैं कि आम लोगों की मदद करने की प्ररेणा उन्हें अपनी मां से मिलती है। आज एक बार फिर से सोनू सूद ने अपनी मां सरोज सूद को याद करते हुए एक इमोशनल कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है। सोनू सूद की मां का साल 2007 में निधन हो गया था। आज उनके जन्मदिन के मौके पर सोनू ने एक दिल चीर देने वाला पोस्ट शेयर किया है। सोनू सूद ने मां की याद में लिखा इमोशनल पोस्ट सोनू सूद लिखते हैं,'जन्मदिन मुबारक हो मां। मैं आपको व्यक्तिगत रूप में बर्थडे विश कर पाता, लेकिन आप हमारे साथ नहीं है। जीवन के उन सीख के लिए धन्यवाद, जो आपने सिखाया है। मैं अपने शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि मुझे आपकी कितनी याद आती है। आपके बिना मेरा जीवन वैसा ही रहेगा, जब तक मैं आपको फिर से नहीं देखूंगा।' साल 2019 की फिल्म 'सिम्बा' की रिलीज़ के बाद सोनू सूद की ऐक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी। ऐक्टर ने अपने करियर की सफलता का जश्न मनाते हुए अपने माता-पिता के लिए इमोशनल कर देने वाला एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि वह अपने करियर की सफलता का जब भी जश्न मनाते हैं, उन्हें अपने माता- पिता की बहुत याद आती है। सोनू सूद ने पिता शक्ति सूद का निधन साल 2016 में हो गया था। सोनू सूद अपने पोस्ट में लिखते हैं,'जब भी अपनी नई फिल्म की सफलता का जश्न मनाता हूं। मुझे बहुत सारे लोगों के बधाई कॉल आते हैं, लेकिन उन बहुत सारे कॉल में आप दोनों के कॉल को मैं बहुत बहुत ज्यादा मिस करता हूं। आप दोनों के बिना सबकुछ होते हुए भी अधूरा सा लगता है। काश मैं आपके साथ थिएटर में बैठकर अपनी फिल्म देख पाता।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3BtnQvc

Post a Comment

0 Comments