शिल्पा शेट्टी के हसबैंड राज कुंद्रा इस वक्त पॉर्न फिल्म मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं और उन्हें कोर्ट ने 23 जुलाई तक के लिए हिरासत में भेज दिया है। राज कुंद्रा के वॉट्सऐप चैट्स से लगातार नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। इस वक्त एक बार फिर से शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के इस आलीशान बंगले पर लोगों की निगाहें हैं, जिसकी कीमत 100 करोड़ के आसपास बताई गई है।राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी करोड़ों के इस खूबसूरत और आलीशान लग्ज़री बंगलो में रहते हैं, जो बाहर से जितना खूबसूरत है उतना ही अंदर से भी। आइए, देखें कैसे दिखता है इनका यह अपना आशियाना।

शिल्पा शेट्टी के हसबैंड राज कुंद्रा इस वक्त पॉर्न फिल्म मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं और उन्हें कोर्ट ने 23 जुलाई तक के लिए हिरासत में भेज दिया है। राज कुंद्रा के वॉट्सऐप चैट्स से लगातार नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। इस वक्त एक बार फिर से शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के इस आलीशान बंगले पर लोगों की निगाहें हैं, जिसकी कीमत 100 करोड़ के आसपास बताई गई है।
इंटीरियर शिल्पा शेट्टी ने खुद तैयार किया है

आइए एक नजर शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के इस घर के अंदर की तस्वीरों पर भी डालें। जुहू में हरे रामा हरे कृष्णा मंदिर के पास बसे इस खूबसूरत बंगले के अंदर का नजारा भी उतना ही खूबसूरत और शानदार है। बताया जाता है कि इस घर के अंदर का इंटीरियर शिल्पा शेट्टी ने खुद तैयार किया है। (Pics courtesy: theshilpashetty instagram)
डाइनिंग रूम का नजारा

घर को खूबसूरत बनाने में उन्होंने रंगों के भी सिलेक्शन का खास ध्यान रखा है। डाइनिंग रूम में लंबे टेबल के साथ ढेर सारी कुर्सियों की व्यवस्था है। यहां एकसाथ काफी सारे गेस्ट आराम से बैठकर खाना खा सकते हैं।
वास्तु और फेंगशुई का खास ध्यान

इतना ही नहीं अपने इस घर को सजाने के लिए उन्होंने दुनिया भर से चीजें मंगवाई और इस खूबसूरत आशियाने का नाम उन्होंने 'किनारा' रखा। शिल्पा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने इस घर को तैयार करने में वास्तु और फेंगशुई का खास ध्यान रखा है।
पूजा का मंदिर

शिल्पा शेट्टी के घर में पूजा के लिए खूबसूरत मंदिर भी है। शिल्पा शेट्टी यूं तो बालाजी की भक्त हैं और उनकी मूर्ति अपने घर में रखती हैं लेकिन इसी के साथ वह गणपति बप्पा को भी काफी मानती हैं। हर साल गणपति पर शिल्पा के घर में अलग ही धूम होती है। शिल्पा अक्सर इस मौके की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया करती हैं।
खूबसूरत है किचन का इंटीरियर

शिल्पा शेट्टी काफी फूडी भी हैं और खाना बनाने का भी उन्हें उतना ही शौक है। शिल्पा अक्सर कुकिंग का वीडियो अपने फैन्स से शेयर किया करती हैं, जिसमें उनके खूबसूरत किचन का नजारा भी दिख ही जाता है। यह किचन काफी लैविश और बेहतरीन है।
गार्डन एरिया का खूबसूरत बैक कॉर्नर

शिल्पा के घर के अंदर का नजारा जितना लाजवाब है उतना ही खूबसूरत उनके घर के बाहर की भी झलक है। समंदर किनारे इस बंगलो के बाहर बैठकर शिल्पा अक्सर योग और ध्यान किया करती हैं। बाहर गार्डन एरिया के इस कॉर्नर को बड़ी खूबसूरती से तैयार किया गया है, जहां से चाय की चुस्कियों के साथ दूर समंदर की लहरों का मजा भी लिया जा सकता है।
खूबसूरत गार्डन की झलकियां

शिल्पा शेट्टी अपने घर के गार्डन में अक्सर योग करती नजर आती हैं। इंस्टाग्राम पर मौजूद ढेरों वीडियोज़ में शिल्पा के इस खूबसूरत गार्डन की झलकियां भी नजर आती हैं, जिसमें कई तरह के खूबसूरत पौधे इस एरिया को और जानदार बनाते हैं।
कंटेम्प्ररी और वेस्टर्न डिज़ाइन का कॉम्बिनेशन

शिल्पा के इस घर में कंटेम्प्ररी और वेस्टर्न डिज़ाइन का कॉम्बिनेशन लगभग हर कोने में ही दिख जाएगा। फर्नीचर से लेकर शो पीस और शेंडलेयर से लेकर बाकी डेकोरेटिव आइटम तक उन्होंने दुनिया के अलग-अलग कोने से मंगवा रखा है।
घर के अंदर जिम

शिल्पा शेट्टी फिटनेस का खूब ध्यान रखती हैं। हालांकि, आपने कभी उन्हें मलाइका अरोड़ा या सारा अली खान की तरह कभी जिम जाते नहीं देखा होगा और इसकी वजह भी खास है। दरअसल शिल्पा के घर के अंदर ही बड़ा सा शानदार जिम मौजूद है, जहां वह जमकर वर्कआउट किया करती हैं।
हैप्पी कलर और प्रिंट्स का खास ध्यान

शिल्पा ने अपने घर के अंदर हैप्पी कलर और प्रिंट्स का खास ध्यान रखा है, जो कि फ़न और सेलिब्रेशन के मूड को और भी जानदार बना देते हैं।
घर की छत को भी खूब सजाया है

शिल्पा और राज ने अपने घर की छत को भी बड़ी ही खूबसूरती से सजाया है, जहां हरे-भरे पौधों की भरमार है। शिल्पा खुद नेचर लवर हैं और अपने इन पौधों का खास ध्यान रखती हैं। शिल्पा ने यह तस्वीर करवा चौथ पर शेयर की थी, जब अपनी छत से चांद का दीदार किया था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3eFYLmO
0 Comments