![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85649486/photo-85649486.jpg)
'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) में अपने गेम और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) संग नजदीकियों को लेकर चर्चा बटोर रहे राकेश बापट (Raqesh Bapat) ने हाल ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए। शो में आमतौर पर बेहद शांत और कूल दिखने वाले राकेश बापट हाल ही उस वक्त टूट गए, जब नॉमिनेशन टास्क के दौरान उनके और शमिता के बीच कुछ गलतफहमी हो गई। इस कारण दोनों का झगड़ा भी हो गया। लेकिन बाद में राकेश बापट ने शमिता शेट्टी के साथ गार्डन एरिया में बैठकर सारी गलतफहमियां मिटाईं। इसी दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें शमिता के सामने खोलीं, जिनके बारे में जानकर ऐक्ट्रेस भी हैरान थीं। राकेश बापट ने शमिता से कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव देखे। उन्होंने बताया कि बचपन से लेकर बड़े होने तक उन्होंने बहुत मुश्किलें झेलीं। पत्नी से तलाक और पिता की मौत का झटका लेकिन वाइफ रिद्धि डोगरा () से तलाक लेने और फिर पिता की मौत ने उन्हें बुरी तरह तोड़ दिया। राकेश ने बताया कि उन दोनों घटनाओं ने उन्हें बुरी तरह प्रभावित किया। जैसे-तैसे उन्होंने खुद को संभालकर आगे बढ़ने की कोशिश की। पढ़ें: 2011 में शादी, 2019 में हुआ तलाक बता दें कि राकेश बापट और रिद्धि डोगरा की मुलाकात साल 2010 में टीवी शो 'मर्यादा: लेकिन कब तक?' के सेट पर हुई थी। इसके एक साल बाद यानी 2011 में दोनों ने शादी कर ली। राकेश और रिद्धि एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे। फैन्स को उनकी जोड़ी बेहद पसंद थी। यही वजह थी कि राकेश बापट और रिद्धि डोगरा ने जब शादी के 8 साल बाद तलाक लेने का फैसला किया तो उन्हें गहरा धक्का लगा। राकेश और रिद्धि का साल 2019 में तलाक हो गया था। पढ़ें: राकेश को है एंग्जाइटी, बुरा था हाल राकेश बापट ने आगे बताया कि उन्हें एंग्जाइटी इशू भी है। उन्होंने कहा, 'एक वक्त ऐसा भी था जब मैं लगातार दो हफ्तों तक सो नहीं पाया था। मैं टूटने की कगार पर था। मेरी मां और मेरी बहन मेरे लिए बहुत डरी हुई थीं। मेरी स्थिति देख उन्हें शॉक लगा था।' राकेश बापट ने शमिता से आगे कहा कि उनके लिए जिंदगी में बैलेंस ढूंढना मुश्किल हो गया था और अब वह चाहते हैं कि जिंदगी में उन्हें कोई ऐसा मिले जो कम से कम एक बार तो समझे। राकेश बापट का दुख सुनकर शमिता ने उन्हें गले लगाया और हिम्मत दी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3kqFmZ9
0 Comments