![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85647677/photo-85647677.jpg)
'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी सुपरहिट फिल्मों के डायरेक्टर () अपने एक बयान के चर्चा में हैं। अफगानिस्तान के हालात पर 'काबुल एक्सप्रेस' जैसी फिल्म बना चुके कबीर खान ने एक इंटरव्यू में मुगलों को असली 'राष्ट्र निर्माता' (Mughals were one of the original nation builders) बताया है। यही नहीं, उन्होंने फिल्मों में मुगलों को 'हत्यारा' दिखाए जाने पर भी नाराजगी जताई है। कबीर खान ने कहा, 'मुझे यह बात बहुत परेशान करती है। दुर्भाग्य से यह सिर्फ एक लोकप्रिय धारणा के कारण किया जा रहा है।' हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि फिल्ममेकर्स अपने विषय को लेकर खूब रिसर्च करते हैं और वह एक खास बात पर फोकस करते हैं, इसलिए अलग-अलग राय और दृष्टिकोण हो सकते हैं। 'उन्हें विलन बता रहे हैं, तो ये भी बताइए कि क्यों''बॉलिवुड हंगामा' को दिए इंटरव्यू में कबीर खान आगे कहते हैं, 'यदि आप फिल्मों में मुगलों को गलत दिखना भी चाहते हैं तो प्लीज, इसके लिए पहले रिसर्च कीजिए और किसी पुख्ता आधार पर ही ऐसा दिखाइए। हमें यह भरोसा दिलाइए कि यह सच क्यों है? बताइए कि जैसा आप सोच रहे हैं, असल में वो विलन क्यों हैं। यदि आप इतिहास पढ़ेंगे तो आपके लिए यह समझना मुश्किल होगा कि आखिर उन्हें विलन क्यों बनाया जा रहा है। मुझे लगता है कि वो असली राष्ट्र-निर्माता थे और सिर्फ कहने के लिए या लिखने के लिए यह बता देना कि नहीं, नहीं, नहीं वो तो हत्यारे थे, उन्होंने लोगों का धर्म परिवर्तन करवाया, उन्होंने ये किया, उन्होंने वो किया। आप किस आधार पर यह बात कर रहे हैं? प्लीज, कोई ऐतिहासिक सबूत दिखाइए, प्लीज इस पर खुली बहस कीजिए।' 'मैं ऐसी फिल्मों का सम्मान नहीं कर सकता'कबीर खान ने फिल्मों में मुगलों के चित्रण पर नारागजी जाहिर करते हुए आगे कहा, ‘बस जो कहा जा रहा है, जो लोकप्रिय है, उसी विचार के साथ आगे मत बढ़िए। आज के वक्त में यह सबसे आसान काम है, है ना? भारत के इतिहास में अलग-अलग मौकों पर मुगलों और दूसरे अनेक मुस्लिम शासकों को गलत तरीके से दिखाना, उन्हें पूर्वाग्रहों से भरे रूढ़ियों में फिट करने की कोशिश करना दुखद है। मैं ऐसी फिल्मों का सम्मान नहीं कर सकता। हालांकि, दुर्भाग्य से यह मेरी अपनी सोच है। बेशक, मैं बड़े दर्शक वर्ग के लिए नहीं बोल सकता। लेकिन मैं निश्चित रूप से उनकी इस तरह की इमेज दिखाने से परेशान हो जाता हूं।' 'तान्हाजी' के बाद सैफ ने भी कही थी ऐसी ही बातबॉलिवुड में बनी हाल की फिल्मों में ‘पद्मावत’ से लेकर ‘तान्हाजी’ और ‘पानीपत’ में मुगलों को दिखाया गया। यह भी सच है कि फिल्म की रिलीज के वक्त भी इन पर ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ का आरोप लगा था। ‘तान्हाजी’ की रिलीज के बाद तो फिल्म में विलन बने सैफ अली खान ने भी यह कहा था कि फिल्म की कहानी में जो दिखाया गया है, उसमें सारे तथ्य सही नहीं हैं। अफगान-तालिबान पर भी कबीर खान ने रखी थी बात कबीर खान ने इससे पहले अफगानिस्तान-तालिबान के मुद्दे पर भी अपनी राय रखी थी। डायरेक्टर ने 'काबुल एक्सप्रेस' की शूटिंग के दिनों को याद करते हुए कहा था, 'साल 2006 में मैं फिल्म की शूटिंग के लिए अफगानिस्तान गया था।सच कहूं तो वह बहुत डरावना था। जो कुछ भी वहां हुआ वो एक तरह से हमें मारने के लिए भी धमकी दी गई थी। हम पहली ऐसी टीम थे जो तालिबान के बाद अफगानिस्तान में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। ' कबीर खान आगे रणवीर सिंह के साथ '83' फिल्म ला रहे हैं। यह फिल्म क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर आधारित है। रणवीर फिल्म में कपिल देव की भूमिका में हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3DdeTXH
0 Comments