बॉलिवुड ऐक्ट्रेस () के पास आने वाले समय में कई दिलचस्प प्रॉजेक्ट हैं। नुसरत भरूचा ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म '' (Janhit Mein Jaari) का नया मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। नुसरत भरूचा ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी अपकमिंग फिल्म 'जनहित में जारी' कामोशन पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ ही नुसरत भरूचा ने लिखा है, 'एक वुमनिया सब पर भारी, ये सूचना है जनहित में जारी।' गौरतलब है कि कुछ दिन पहले प्रड्यूर विनोद भानुशाली और राइटर-डायरेक्टर राज शांडिल्य ने एक पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की घोषणा की थी। फिल्म 'जनहित में जारी' में नुसरत भरूचा लीड रोल में हैं और वह बहुत ही अलग किरदार में नजर आएंगी। फिल्म में नुसरत भरूचा के अलावा अनुद ढाका, अन्नू कपूर और परितोष त्रिपाठी भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। मध्य प्रदेश के चंदेरी में गुरुवार को फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म 'जनहित में जारी' की बात करें तो ये एक असामान्य, प्रासंगिक और हंसी से भरपूर फिल्म है। इस फिल्म को राज शांडिल्य ने लिखा है और जय बंटू सिंह फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। जय बंटू सिंह पहली बार किसी फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं। नुसरत भरूचा फिल्म 'जनहित में जारी' के अलावा हॉरर फिल्म 'छोरी', अक्षय कुमार के साथ 'राम सेतु' और सनी कौशल के साथ 'हुड़दंग' में नजर आएंगी। नुसरत भरूचा ने आखिरी बार फिल्म 'छलांग' में राजकुमार राव के साथ काम किया था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3CB1cAH
0 Comments