
सुपरस्टार यश कुमार (Yash Kumar) अपनी बेहतरीन भोजपुरी फिल्मों की वजह से जाने जाते हैं लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ के चर्चे भी कम नही हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री में लुलिया के नाम से मशहुर एक्ट्रेस निधि झा (Nidhi Jha) के साथ रिश्ते को लेकर उनसे सवाल किए जाते रहे हैं। ऐसे में अब एक्टर ने इस रिश्ते पर मुहर लगाते हुए 21 सितंबर के दिन सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल दिया, जो अब वायरल हो रहा है। बता दें कि यश पहले से ही शादीशुदा हैं और उनकी एक बेटी भी है। यश को निधि ने सिखाया प्यार का मतलब शादीशुदा यश ने इंस्टाग्राम पर निधि झा के साथ दो फोटो शेयर की, इसमें दोनों ही बेहद प्यारे लग रहे हैं। फोटो को शेयर करने के साथ एक्टर ने कैप्सन में लिखा- 'आपने मुझे दिखाया कि सच्चा प्यार क्या होता है। मैं आपको कभी भी खोना नहीं चाहता... आप मेरी जिंदगी की सनशाइन हो निक्कू, लव यू।' निधि ने भी दिया जवाब यश कुमार मिश्रा की पोस्ट पर निधि झा ने भी कमेंट कर जवाब दिया। अपने प्यार का इजहार करते हुए निधि ने लिखा, 'लव यू टू बेबी। मुझे सहन करने के लिए धन्यवाद।' निधि को हुआ हद से ज्यादा प्यार, लिखा ये.. यश के फोटो पोस्ट करने के तुरंत बाद ही निधि झा ने भी यश कुमार के लिए पोस्ट शेयर की। एक रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए निधि ने लिखा कि 'अपनी हर सांस, आत्मा और दिल से मैं वादा करती हूं कि मैं हमेशा आपसे प्यार करती रहूंगी।' क्यो खास है 21 सिंतबर? निधि झा की पोस्ट के साथ तारीख का शेयर करना बताता है कि उनकी प्रेम कहानी की शुरुआत आज ही के दिन हुई थी यानी कि 21 सितंबर। फैंस इनकी जोड़ी को काफी पसंद करते हैं और वो पोस्ट पर खूब कमेंट्स भी कर रहे हैं। जल्द बंधेगे शादी के बंधन में बता दें कि पिछले साल दोनों कलाकारों की शादी को लेकर खबरें जोरों पर थीं। लेकिन, बताया जाता है कि यश की मां के निधन हो जाने के कारण उन्हें अपनी शादी पोस्टपोन करनी पड़ी। लेकिन अब चर्चा है कि दोनों इस साल शादी कर सकते हैं। अंजना सिंह के पति हैं यश कुमार गौरतलब है कि एक्टर यश कुमार मिश्रा पहले से ही शादीशुदा हैं। 2013 में यश और भोजपुरी की सुपरस्टार अदाकारा अंजना सिंह शादी के बंधन में बंध गए थे और उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम अदिति है। हो चुका है तलाक रिपोर्ट्स की मानें तो यश और अंजना के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था। अंजना को अपने पति और निधि झा के अफेयर की बात पता चल गई थी, जिससे उन्होंने यश को तलाक दे दिया।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3CTuVoL
0 Comments