विकी कौशल से शादी करने से पहले पूरे 1 महीने का ब्रेक लेंगी कटरीना कैफ?

पिछले कुछ दिनों से ऐक्ट्रेस और ऐक्टर की शादी की खबरें सुर्खियों में हैं। कहा जा रहा है कि यह कपल दिसंबर के महीने में शादी कर सकता है। हालांकि अभी तक कटरीना और विकी की तरफ से किसी भी तरह का कन्फर्मेंशन नहीं आया है। हालांकि फिर भी लगातार इनकी शादी की खबरें सामने आ रही हैं। अब बताया जा रहा है कि शादी से पहले कटरीना अपने काम से ब्रेक ले सकती हैं। 'बॉलिवुड लाइफ' की एक रिपोर्ट की मानें तो कटरीना कैफ अपनी शादी की तैयारियों के लिए काम से पूरे 1 महीने का ब्रेक लेने की तैयारी कर रही हैं। अभी कटरीना अपनी आने वाली फिल्म 'सूर्यवंशी' के प्रमोशन में बिजी हैं जो दिवाली के मौके पर 5 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। 'सूर्यवंशी' के रिलीज के बाद कटरीना एक बार फिर के साथ वाली फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग शुरू कर देंगी। हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि 'टाइगर 3' की शूटिंग अगले साल 2022 में ही शुरू हो पाएगी। कहा जा रहा है कि 'टाइगर 3' की शूटिंग से पहले सलमान खान शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में अपने किरदार की शूटिंग पूरी करेंगे। शाहरुख ने भी अभी आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से ही काम से ब्रेक ले रखा है। माना जा रहा है कि अब वह दिसंबर से शूटिंग शुरू कर सकते हैं। इस बीच कटरीना कैफ को पूरे एक महीने का खाली समय मिलने वाला है। इसी खाली समय में वह अपनी शादी की तैयारियां कर सकती हैं। बताया जा रहा है कि विकी कौशल और कटरीना की शादी 7 से 9 दिसंबर के बीच होगी। यह भी कहा जा रहा है कि यह शादी राजस्थान के सिक्स सेंसेज बरवारा फोर्ट में होगी। यह भी कहा जा रहा है कि इस शादी में सलमान खान अपने पूरे परिवार के साथ शामिल होंगे। माना जा रहा है कि शादी में कटरीना और विकी सब्यसाची के डिजाइन किए आउटफिट पहनेंगे। अब बस शादी की खबर का ऑफिशल होने का फैन्स इंतजार कर रहे हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3w7jM19

Post a Comment

0 Comments