![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87458112/photo-87458112.jpg)
हाल ही कांग्रेस में शामिल हुईं ऐक्ट्रेस काम्या पंजाबी () आज एक हैपी मैरिड लाइफ जी रही हैं। काम्या ने साल 2020 में दिल्ली के रहने वाले डॉक्टर शलभ दांग () से शादी की थी। काम्या की यह दूसरी शादी है। 2013 में पहली शादी टूटने के बाद काम्या ऐक्टर करण पटेल (Karan Patel) के साथ रिलेशनशिप में रहीं। लेकिन उन्हें हर रिश्ते के लिए जज किया गया और लोगों ने बुरी तरह ट्रोल किया। पर हद तो तब हो गई जब उनकी बेटी तक को ट्रोलर्स ने अपने निशाने पर ले लिया। काम्या पंजाबी हाल ही रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया (Genelia Deshmukh) के शो 'लेडीज वर्सेज जेंटलमैन 2' में नजर आईं और यहां उन्होंने ट्रोल किए जाने का दर्द बयां किया। काम्या पंजाबी ने बताया कि लोगों ने उनके लिए तो बेहूदा और घटियां बातें कही हीं, साथ ही उनकी बेटी को भी घसीटा। काम्या पंजाबी ने कहा कि लोग उन्हें चाहें लाख बातें सुना लें, लेकिन अगर बेटी को कुछ कहा तो वह बर्दाश्त नहीं करेंगी। वह उन लोगों का गला काट देंगी। काम्या पंजाबी ने साल 2003 में बंटी नेगी से शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ साल बाद यानी 2013 में उनका तलाक हो गया। पहली शादी से काम्या को एक बेटी आरा और बेटा ईशान हुआ। छलका काम्या पंजाबी का दर्द काम्या ने बताया कि पहली शादी में वह घरेलू हिंसा का शिकार रहीं और इसीलिए उन्होंने वह शादी तोड़ी। शादी के बाद वह बेटी आरा के साथ आगे बढ़ गईं। लेकिन लोगों ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया। हद वहां पार हो गई जब काम्या के लिए कहा गया कि वह तो अपनी बच्ची बेच देंगी। तब काम्या के सब्र का बांध टूट गया। सुनाई गईं ऐसी बातें उन टूटे रिश्तों और ट्रोलिंग का दर्द उड़ेलते हुए काम्या पंजाबी ने रितेश-जेनेलिया के शो में कहा, 'मेरी पहली शादी टूट गई थी। उस शादी में मैं घरेलू हिंसा का शिकार रही। जब मैं उस शादी से बाहर निकली तो मुझे ट्रोल किया गया। उसके बाद मैं एक रिलेशनशिप में थी और मुझे वहां भी बहुत बुरी तरह ट्रोल किया गया। कहा गया- तुम तो बुड्ढी हो। तुम्हारा डिवोर्स हो गया। तुम्हें तो ये भी छोड़ देगा। तुम अपनी बच्ची को भी बेच दोगी। 'मन करता है उन लोगों का गला काट दूं' काम्या ने आगे बताया कि उनकी बेटी 5 साल की उम्र से ट्रोल हो रही है। आज वह 11 साल की है, लेकिन ट्रोलिंग अभी भी जारी है। उन्होंने कहा कि वह खुद कुछ भी बर्दाश्त कर लेंगी,पर बेटी पर बात आई तो लोगों का गला भी काट सकती हैं। काम्या ने कहा, 'मैं क्या पहनती हूं, क्या नहीं पहनती हूं, मेरी मर्जी। जितना भौंकना है, भौंको, मुझे फर्क नहीं पड़ता। लेकिन जब बात मेरी बेटी पर आती है तो मुझे लगता है कि मैं जाकर उनका गला काट दूं।' 2013 में टूटी थी काम्या पंजाबी की पहली शादी 2013 में बंटी नेगी से शादी टूटने के बाद काम्या पंजाबी ने ऐक्टर करण पटेल को डेट किया था। लेकिन कुछ वजहों के चलते कुछ साल बाद उनका ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद काम्या की मुलाकात शलभ दांग से हुई। दोनों ने करीब 7 महीनों तक एक-दूसरे को डेट किया और 10 फरवरी 2020 में शादी कर ली।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3nFc2zK
0 Comments