कोरोना पॉजिटिव कृति सेनन को आई सुशांत की याद, फैन्स को दिखाया, कैसे उन्हें देखकर बिता रहीं वक्त

हाल ही में कोरोना वायरस की चपेट में आई हैं। वह इस वक्त होम क्वॉरंटीन हैं। घर पर वह अपना वक्त कैसे गुजार रही हैं, इसकी झलक अपने फैन्स के साथ शेयर की है। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर तस्वीर पोस्ट की है। इसमें स्क्रीन पर 'राब्ता' फिल्म का सीन दिखाई दे रहा है। घर पर आराम कर रही हैं कृति कृति सेनन का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। वायरस इन्फेक्शन के बाद वह होम क्वॉरंटीन हैं। घर पर रहकर टाइमपास करने के लिए उन्होंने अपनी और सुशांत की फिल्म 'राब्ता' देखी और इसके एक सीन की तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट की। इसके साथ उन्होंने लिखा है, शिव और सायरा लंबे वक्त बाद... 'राब्ता' के दौरान थीं लिंकअप की खबरें कृति सेनन और सुशांत के बीच इस 'राब्ता' के दौरान अच्छी दोस्ती हो गई थी। दोनों की लिंकअप की खबरें भी सुर्खियों में रही थीं। सुशांत नूपुर सेनन के भी अच्छे दोस्त थे। तीनों की साथ में कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर दिखाई दी थीं। कृति ने कोरोना होने पर किया था पोस्ट कृति सेनन का COVID-19 हाल ही में पॉजिटिव आया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी सूचना दी थी और लिखा था, मैं सबको बताना चाहती हूं कि मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। चिंता करने की बात नहीं है क्योंकि मैं बिल्कुल ठीक हूं और बीएमसी और डॉक्टर्स की सलाह पर खुद को होम क्वॉरंटीन किया है। तो मैं इस तूफान से लड़ने जा रही हूं, जल्द ही काम फिर से शुरू करूंगी। तब तक आप लोगों की दुआएं पढ़ूंगी और लगता है कि ये काम कर रही हैं। महामारी अभी खत्म नहीं हुई है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2IxqFV9

Post a Comment

0 Comments