Spider-Man 3: क्रिसमस पर मचेगा धमाल, एकसाथ नजर आएंगे तीनों 'स्‍पाइडर-मैन'

मार्वल स्‍टूडियोज और स्‍पाइडर मैन के फैन्‍स के लिए तगड़ी खुशखबरी है। 'स्‍पाइडर मैन 3' को लेकर एक बड़ी खबर यह है क‍ि सीरीज की इस नई फिल्‍म में अब तक के सभी तीन स्‍पाइडर-मैन एकसाथ पर्दे पर नजर आ सकते हैं। टॉम होलैंड की Spider-Man: Far From Home का सीक्वल होगा। पर्दे पर स्पाइडर मैन के किरदार को अभी तक तीन ऐक्‍टर्स ने निभाया है। मजेदार बात यह है कि सीरीज की नई फिल्‍म नए और पुराने सभी ‘स्पाइडर मैन’ एकसाथ नजर आएंगे। यानी पीटर पार्कर के किरदार में एंड्रयू गारफील्ड, टोबी मैग्वायर और टॉम होलैंड की एकसाथ एंट्री होगी। डॉ. ऑक्‍टोपस की भी होगी वापसीमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Spider-Man 3 में अल्फ्रेड मोलिना जहां डॉ. ऑक्टोपस के किरदार में वापसी करेंगे, वहीं इस फिल्म में किर्स्टन डंस्ट, मैरी जेन के किरदार में नजर आएंगी। इतना ही नहीं, यदि सोनी पिक्‍चर्स और मार्वल स्‍टूडियोज में आपसी सहमति बन जाती है तो फिल्म में पहले 'स्पाइडर-मैन' फेम टोबी मैग्वायर भी नजर आ सकते हैं। किसने कब निभाया स्‍पाइडर-मैन का किरदारबता दें कि मैग्वायर ने साल 2002 में आई ‘स्पाइडर मैन’ और साल 2004 में आई ‘स्पाइडर मैन 2’ में पीटर पार्कर का किरदार निभाया था। इसके बाद एंड्रयू गारफील्ड ने साल 2012 में आई ‘द अमेजिंग स्पाइडर मैन’ और साल 2014 की ‘द अमेजिंग स्पाइडर मैन 2’ में पीटर पार्कर का रोल निभाया था। क्रिसमस 2021 में धमाका करने की तैयारी'' अगले साल क्रिसमस के मौके आ सकती है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक, यह फिल्‍म 17 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। अल्फ्रेड मोलिना ने 2004 में आई फिल्‍म में डॉक्टर ऑक्टोपस का किरदार निभाया था। फिल्‍म में उनकी भी वापसी होगी। जबकि इसमें एमा स्‍टोन और चार्ली कॉक्‍स भी नजर आएंगे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3oAwC39

Post a Comment

0 Comments