किसान आंदोलन के कारण टली शाहिद कपूर की 'जर्सी' की शूटिंग

केंद्र सरकार के विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के कर रहे हैं। पंजाब के किसान इस आंदोलन में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। अब किसानों के प्रदर्शन के कारण की फिल्म शूटिंग भी रुक गई है। दरअसल शाहिद की आने वाली फिल्म '' की शूटिंग इस समय में चल रही है। इस फिल्म के एक बहुत बड़े भाग की शूटिंग चंडीगढ़ में ही होनी है। बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ के अलावा फिल्म की शूटिंग कसौली और देहरादून में भी की जाएगी। एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, किसानों के आंदोलन को देखते हुए मेकर्स ने फिलहाल शूटिंग टालने का फैसला किया है। अब पिछले ही हफ्ते फिल्म की पूरी टीम देहरादून में शूटिंग के लिए रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि शाहिद और मृणाल ठाकुर कुछ दिन अभी देहरादून में ही शूटिंग करेंगे उसके बाद वापस चंडीगढ़ लौटकर 3 दिन की शूटिंग करेंगे। बता दें कि 'जर्सी' इसी नाम से बनी सुपरहिट तेलुगू फिल्म का हिंदी रीमेक है। शाहिद कपूर इस फिल्म में एक क्रिकेटर के किरदार में दिखेंगे जो बढ़ती उम्र में टीम में वापसी की कोशिश करता है। शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर के अलावा इस फिल्म में शाहिद के पिता पंकज कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/39SyWys

Post a Comment

0 Comments