किसानों की दुर्दशा दिखाएगी दिव्येंदु शर्मा की आने वाली फिल्म 'मेरे देश की धरती'

पूरे देशभर के किसान केंद्र सरकार के विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। इस बीच ऐक्टर की आने वाली फिल्म किसानों की बुरी स्थिति पर ही केंद्रित होगी। इस फिल्म पर दिव्येंदु पिछले साल से काम कर रहे थे लेकिन लॉकडाउन के कारण इसकी रिलीज टल गई थी। अब बताया जा रहा है कि फिल्म को जल्द ही रिलीज किया जा सकता है। इस फिल्म का नाम '' है। फिल्म के बार में बात करेत हुए दिव्येंदु ने बॉम्बे टाइम्स को बताया, 'मैंने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है और इसमें मैं एक इंजिनियर का किरदार निभा रहा हूं। वह इंजिनियर एक दूर-दराज के गांव में पहुंचता है और किसानों की दुर्दशा देखता है। इसके बाद वह किसानों की खेती के नए तरीकों के जरिए मदद करता है। फिल्म पूरी तरह मेरे किरदार पर है जो एक शहर का लड़का है और अपनी जिंदगी से खुश नहीं है लेकिन ग्रामीण जीवन के कारण उसकी जिंदगी को एक मकस मिल जाता है।' फिल्म में दिव्येंदु के ऑपोजिट अनुप्रिया गोयनका दिखाई देंगी। फिल्म में काम करने के बाद दिव्येंदु किसानों की परेशानियों को ज्यादा बेहतर तरीके से समझने लगे हैं। उन्होंने कहा, 'आपने महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके के किसानों की कहानियां सुनी होंगी और आपको उनकी दुर्दशा का पता होगा। मैं इस फिल्म के जरिए पानी की समस्या को समझ सका हूं जो गन्ने की मिलों के कारण हो रही है। किसान आत्महत्या कर रहे हैं क्योंकि उनके लिए बनाई गई योजनाओं का पैसा ही उनतक नहीं पहुंच पा रहा है।' बता दें कि हाल में दिव्येंदु शर्मा अपनी फेमस वेब सीरीज के सेकंड सीजन के कारण काफी चर्चा में थे जिसमें उनका मुन्ना त्रिपाठी का किरदार काफी पसंद किया गया था। इसके बाद उनकी एक और वेब सीरीज बिच्छू का खेल भी रिलीज हुई थी और इसमें भी दिव्येंदु के किरदार को काफी सराहना मिली है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/39S8YuP

Post a Comment

0 Comments