Dia Mirza Birthday: बॉलिवुड में नहीं मिली थी काम करने की इजाजत, अनुपम खेर ने पैरंट्स को मनाया

एक समय मिस एशिया पैसेफिक रहीं खूबसूरत ऐक्ट्रेस दीया मिर्जा 9 दिसंबर 2020 को अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। दीया मिर्जा ने सफल मॉडलिंग करियर के बाद बॉलिवुड में अपना करियर बनाया। आर माधवन के ऑपोजिट 'रहना है तेरे दिल में' से फिल्मों में डेब्यू करने वाली दीया के लिए यह सफर इतना आसान भी नहीं था। जानिए, अपने अभी तक के सफर पर क्या बोलीं दीया मिर्जा।

बॉलिवुड की खूबसूरत ऐक्ट्रेस और एशिया पैसेफिक रहीं दीया मिर्जा अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। दीया ने बॉलिवुड में 19 साल भी पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर दीया ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ अपनी खूबसूरत यादें साझा की हैं।


Dia Mirza Birthday: बॉलिवुड में नहीं मिली थी काम करने की इजाजत, अनुपम खेर ने पैरंट्स को मनाया

एक समय मिस एशिया पैसेफिक रहीं खूबसूरत ऐक्ट्रेस दीया मिर्जा 9 दिसंबर 2020 को अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। दीया मिर्जा ने सफल मॉडलिंग करियर के बाद बॉलिवुड में अपना करियर बनाया। आर माधवन के ऑपोजिट 'रहना है तेरे दिल में' से फिल्मों में डेब्यू करने वाली दीया के लिए यह सफर इतना आसान भी नहीं था। जानिए, अपने अभी तक के सफर पर क्या बोलीं दीया मिर्जा।



बॉलिवुड में 19 साल पूरे कर चुकी हैं दीया
बॉलिवुड में 19 साल पूरे कर चुकी हैं दीया

दीया मिर्जा ने अपने करियर में छोटी-बड़ी हर तरह की फिल्में की हैं। इनमें से कुछ फिल्में काफी सफल रही हैं। उनकी डेब्यू फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' बॉलिवुड की क्लासिक रोमांटिक फिल्म मानी जाती है। इसके अलावा उन्होंने 'दीवानापन', 'परिणीता', 'लगे रहो मुन्ना भाई', 'दस', 'संजू' और 'थप्पड़' जैसी फिल्मों में काम किया है। वैसे दीया खुद भी फिल्में देखने की काफी शौकीन रही हैं।



अनुपम खेर ने पैरंट्स को बॉलिवुड के मनाया
अनुपम खेर ने पैरंट्स को बॉलिवुड के मनाया

दीया मिर्जा को मिस इंडिया बनते ही फिल्मों के ऑफर आने लगे थे लेकिन उन्होंने मिस एशिया पैसेफिक कॉन्टेस्ट के लिए सारे ऑफर ठुकरा दिए। दीया के पैरंट्स नहीं चाहते थे कि दीया बॉलिवुड में आएं। उसके बाद अनुपम खेर ने उनके माता-पिता को समझाया कि बॉलिवुड काम करने के लिए इतनी खराब जगह भी नहीं है।



शुरुआत की फिल्में फ्लॉप थीं मगर आज भी की जाती हैं याद
शुरुआत की फिल्में फ्लॉप थीं मगर आज भी की जाती हैं याद

दीया मिर्जा की पहली फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' भी थिअटर्स में ज्यादा नहीं चली थी लेकिन आज इसे बॉलिवुड की सबसे ज्यादा रोमांटिक फिल्मों में गिना जाता है और आज भी यंगस्टर्स के बीच में यह काफी पॉप्युलर है। दीया की दूसरी फिल्म सलमान खान के साथ, तीसरी अर्जुन रामपाल के साथ और चौथी विवेक ओबेरॉय जैसे कलाकारों के साथ थीं। ये अलग बात है कि सारी ही फिल्में थिअटर्स में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं।



पहली फिल्म के रिलीज पर दंग रह गए थे पैरंट्स
पहली फिल्म के रिलीज पर दंग रह गए थे पैरंट्स

दीया मिर्जा ने बताया कि जब उनकी पहली फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' रिलीज हुई थी तो थिअटर्स में बड़े पर्दे पर उन्हें देखकर उनके पैरंट्स दंग रह गए थे। दीया उस समय काफी छोटी थीं और हैदराबाद से मुंबई लगातार चक्कर लगाती थीं। केवल 19 साल की उम्र में दीया ने मुंबई में अपना घर खरीद लिया था और उनकी सफलता को देखकर उनके मां-बाप काफी इमोशनल हो गए थे।



बॉलिवुड क्लासिक फिल्मों की शौकीन रही हैं दीया
बॉलिवुड क्लासिक फिल्मों की शौकीन रही हैं दीया

दीया कहती हैं कि वह बॉलिवुड की क्लासिक ब्लैक ऐंड वाइट फिल्में देखकर बड़ी हुई हैं। वह हैदराबाद के चिल्ड्रन फिल्म फेस्टिवल में जाकर फिल्में देखा करती थी। बाद में दीया अपने दोस्तों के साथ 'हम आपके हैं कौन', 'रंगीला', 'कुछ कुछ होता है', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' जैसी फिल्में देखने गईं और फिल्मों की दीवानी हो गईं। इन फिल्मों को देखने के बाद ही दीया मिर्जा को डांस का भी शौक लग गया।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/39OLOpc

Post a Comment

0 Comments