NCB ने की सबसे बड़ी गिरफ्तारी, मलाना क्रीम के साथ धरे 2 आरोपी, SSR केस में जांच पूरी होने का दावा

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बुधवार को सबसे अहम ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया है। जांच एजेंसी का दावा है कि केस से जुड़ा सबसे बड़ा लिंक उनके हत्थे चढ़ चुका है। ने बुधवार को डीजे रीगल महाकाल उर्फ जीतेंद्र जैन और उसके सरगना मोहम्मद आजम जुम्मन शेख को गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने उनके पास से 5 किलो मलाना क्रीम जब्त की है, जिसकी कीम 2.5 करोड़ बताई जा रही है। इसके अलावा कुछ उत्तेजक दवाएं, अफीम औऱ 13.5 लाख रुपये भी मिले हैं। क्या है मलाना क्रीम मलाना क्रीम एक तरह का गांजा होता है जिसे सबसे महंगा बताया जाता है। 1 किलो मलाना क्रीम 50 लाख रुपये में बेचा जाता है। इसकी सबसे ज्यादा मांग है औऱ इसे हिमाचल प्रदेश के मलाना क्षेत्र में उगाया जाता है। इंटरनैशनल मार्केट में इसकी कीमत 40-50 लाख रुपये प्रति किलो है। कितने साल की है सजा एनसीबी अफसरों ने बताया है कि रीगल और मोहम्मद आजम दोनों को NDPS एक्ट के सेक्शंस के तहत गिरफ्तार किया गया है। इसमें कम से कम 10 साल की सजा का प्रावधान है। रीगल को 11 दिसंबर तक एनसीबी की कस्टडी में भेजा गया है वहीं शेख को आज (गुरुवार को) कोर्ट मे पेश किया जाएगा। 28 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार रीगल और आजम इस केस में गिरफ्तार होने वाले 27वें और 28वें आरोपी हैं। इससे पहले रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक, अब्दुल बासित, जैद विलात्रा, दीपेश सावंत और सैमुएल मिरांडा की गिरफ्तारी हो चुकी है। ऐसे पहुंचती थी सुशांत तक ड्रग्स एक अफसर ने बताया कि जैन का नाम एक अहम आरोपी अनुज केशवानी से पूछताछ के बाद सामने आया था। उसने बताया था कि आजम हिमाचल से ड्रग्स मंगवाकर जैन को देता था। जैन केशवानी को जो कि आगे इसे पेडलर कैजान इब्राहिम को ड्रग्स देता था और यहां से ड्रग्स सुशांत सिंह राजपूत के कुक तक पहुंचती थी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3m9YYzK

Post a Comment

0 Comments