Top Global Asian Celebrity 2020 List: बॉलिवुड ऐक्टर सोनू सूद के सेवा भाव ने हर किसी को उनका दीवाना बना दिया है। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के इस दौर में वह मजबूरों के मसीहा बनकर उभरे हैं। यही कारण है कि ईस्टर्न आई न्यूजपेपर ने टॉप एशियन ग्लोबल सिलेब्रिटीज की लिस्ट में सोनू सूद को सबसे ऊपर नंबर-1 का ताज दिया है।
बॉलिवुड ऐक्टर सोनू सूद के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। लॉकडाउन में मजबूरों और मजदूरों के मसीहा बने सोन सून को टॉप एशियन सिलेब्रिटीज 2020 की लिस्ट में सबसे ऊपर नंबर-1 का ताज मिला है। सोनू का नाम एशियन सिलेब्रिटीज के टॉप 50 की लिस्ट में शीर्ष पर है। यह लिस्ट ब्रिटेन के ईस्टर्न आई न्यूजपेपर ने जारी की है।
सोनू बोले- आखिरी सांस तक नहीं रुकूंगा
लिस्ट में टॉप पर अपना नाम देख सोनू भी गदगद हैं। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'मेरे काम की सराहना करने के लिए शुक्रिया, ईस्टर्न आई। जैसे ही महामारी आई, मुझे एहसास हुआ कि अपने देशवासियों की मदद करना मेरा कर्तव्य है, यह एक ऐसी बात थी जो भीतर से आई थी। आखिरकार, यह एक ऐसी चीज थी जिसके लिए मैं मुंबई आया था, यह एक भारतीय के रूप में मेरी जिम्मेदारी थी जो मैंने किया और मैं अपनी आखिरी सांस तक नहीं रुकूंगा।'
5वें नंबर पर अरमान मलिक
टॉप एशियन सिलेब्रिटीज की इस लिस्ट में दूसरे भारतीय दिग्गजों का भी नाम है। टॉप-50 की इस लिस्ट में 5वें नंबर पर अरमान मलिक हैं। अरमान मलिक ने हाल ही अपना इंग्लिश ट्रैक 'हाउ मैनी' रिलीज किया। इस गाने को एमटीवी ईएमए अवॉर्ड 2020 के लिए चुना गया।
6ठे नंबर पर प्रियंका चोपड़ा
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इस लिस्ट में 6ठे नंबर पर है। प्रियंका बॉलिवुड से ज्यादा इन दिनों हॉलिवुड में अपनी पहचान बना रही हैं। उनकी फैन फॉलोइंग बड़ी तेजी से बढ़ी है और इसके लिए उन्होंने खूब मेहनत भी की है। प्रियंका आगे 'द व्हाइट टाइगर' में नजर आने वाली हैं।
7वें नंबर पर 'बाहुबली' प्रभास
साउथ इंडियन ऐक्टर और 'बाहुबली' फेम प्रभास को टॉप एशियन ग्लोबल सिलेब्रिटीज की लिस्ट में 7वें नंबर पर रखा गया है। साल 2019 में प्रभास की 'साहो' रिलीज हुई। फिल्म भले ही दम नहीं दिखा पाई, लेकिन प्रभास की फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई। आगे 2021 में उनकी 'राधे श्याम' का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। इसके अलावा 'केजीएफ' के मेकर्स भी प्रभास के साथ फिल्म बनाने की घोषणा कर चुके हैं।
11वें नंबर पर आयुष्मान खुराना
साल 2019 में आयुष्मान इंडस्ट्री के ऐसे सितारे बनकर उभरे, जिन्होंने सिनेमा की दुनिया में अपना अलग जॉनर बनाया। आयुष्मान की 'आर्टिकल 15', 'ड्रीम गर्ल' और 'बाला' जैसी फिल्मों ने न सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन किया, बल्कि अवॉर्ड्स भी जीते। इन फिल्मों ने उन विषयों पर बात की, जिस पर चर्चा करने से हम और हमारा समाज अक्सर बचता है।
14वें नंबर पर दिलजीत दोसांझ
अपने गीतों से दुनिया का दिल जीतने वाले दिलजीत दोसांझ को लिस्ट में 14वें नंबर पर रखा गया है। दिलजीत इन दिनों किसान आंदोलन को समर्थन देने के कारण चर्चा में हैं। बीते दिनों ट्विटर पर कंगना रनौत के साथ उनकी जुबानी जंग ने खूब मजमा लूटा।
16वें नंबर पर शहनाज गिल
'बिग बॉस 13' फेम शहनाज गिल का अपना जलवा है। वह बैक टू बैक कई वीडियो सॉन्ग्स में नजर आई हैं, वहीं लॉकडाउन में फैट से फिट होने के कारण शहनाज गिल खूब चर्चा में रही हैं।
20वें नंबर पर अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन उम्र के इस पड़ाव पर भी मनोरंन करने के पेशे से पीछे नहीं हट रहे हैं। उनकी पॉप्युलैटिरी कभी खत्म नहीं होने वाली है। कोरोना संक्रमण से जूझने के बाद भी जिस तरह वह कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर लौटे हैं, वह काबिल-ए-तारीफ है।
23वें नंबर पर पंकज त्रिपाठी
बॉलिवुड में जिस एक ऐक्टर ने बीते कुछ साल में सबसे ज्यादा नाम और सम्मान कमाया है वह हैं पंकज त्रिपाठी। 'मिर्जापुर' और 'मिर्जापुर-2' के कालीन भैया के किरदार में उन्होंने इंडस्ट्री में अलग ही रुतबा पाया है।
25वें नंबर पर आसिम रियाज
इस लिस्ट में 25वें नंबर पर आसिम रियाज हैं। आसिम 'बिग बॉस 13' भले ही न जीत पाए हों, लेकिन उनकी पॉप्युलैरिटी विनर सिद्धार्थ शुक्ला से कहीं भी कम नहीं है।
32वें नंबर पर डिजाइनर मसाबा गुप्ता
टॉप एशियन ग्लोबल सिलेब्रिटीज की लिस्ट में मसाबा गुप्ता का भी नाम है। मसाबा मशहूर फैशन डिजाइनर हैं। वह नीना गुप्ता की बेटी हैं और हाल ही ओटीटी पर रिलीज वेब सीरीज 'मसाबा मसाबा' के लिए भी उन्हें खूब सराहना मिली है।
36वें स्थान पर कमीडियन सलोनी गौर
इस लिस्ट में सलोरी गौर का भी नाम है। सोशल मीडिया के बूते इस लड़की ने कमाल का काम किया है।
42वें स्थान पर ध्वनी भानुशाली
लिस्ट में 42वें स्थान पर ध्वनी भानुशाली का नाम है। 2019 में 'वास्ते' सॉन्ग की सफलता ने ध्वनी को खूब नाम दिया। असर यह है कि 2020 में अभी तक वह अपने 4 सिंगल्स रिलीज कर चुकी हैं।
47वें स्थान पर हेली शाह
टीवी ऐक्ट्रेस हेली शाह ने 'स्वरागिनी' और 'देवांशी' सीरियल से खूब नाम कमाया। लेकिन 2020 में 'इश्क में मरजावां' सीरियल ने उनकी पॉप्युलैरिटी में चार-चांद लगा दिए।
50वें स्थान पर अनुष्का शंकर
टॉप-50 की लिस्ट में 50वें स्थान सितार वादक और कंपोजर अनुष्का शंकर का नाम है। वह दिग्गज पंडित रवि शंकर की बेटी हैं और नोरा जोन्स की बहन हैं। 2019 में 'रिफ्लेक्शंस' और 2020 में 'लव लेटर्स' एल्बम की रिलीज किया। इन दोनों को ही खूब पसंद किया गया।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/37OZv4N
0 Comments