लॉकडाउन में 1.5 लाख से अध‍िक लोगों को सोनू सूद ने पहुंचाया घर, बोले- राजनीति में एंट्री का इरादा नहीं

कोरोना काल में मजदूरों और मजबूरों के मसीहा बनकर उभरे। लॉकडाउन के दौर में जिन लोगों तक सरकार भी सुध लेने नहीं पहुंच रही थी, सोनू सूद ने उन गरीब प्रवासी मजदूरों और मजबूरों की हर संभव मदद की। लॉकडाउन के दौर में शुरू हुई सोनू सूद की मदद की मुहिम आज भी जारी है। किसी का इलाज करवाना हो, किसी के स्‍कूल की फीस भरनी हो, किसी को रोजगार दिलवाना हो या फिर किसी को सिर पर छत की जरूरत हो। सोनू सूद आज भी मदद के लिए एक पैर पर खड़े दिखते हैं। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि सोनू सूद लॉकडाउन पीरियड में 1.5 लाख से अध‍िक प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने का काम किया है। यह आंकड़े खुद सोनू सूद ने बताए हैं। विदेशों में फंसे 6700 भारतीयों को लेकर आए देशन्‍यूज चैनल 'आजतक' के बातचीत में सोनू सूद इन आंकड़ों का खुलासा किया है। सोनू सूद से जब पूछा गया कि बीते 7-8 महीनों में अब तक उन्‍होंने कितने प्रवासियों को उनके घर पहुंचाया? जवाब में ऐक्‍टर ने कहा, 'बीते कुछ महीनों में एक दौर ऐसा भी था, जब हमने बस की बजाय ट्रेन से लोगों को भेजना शुरू कर दिया। मेरे घर के बाहर 2500 लोग लाइन में खड़े रहते थे। मैं अभी तक 1.5 लाख से अधिक लोगों को उनके घर भेज पाया हूं। जबकि विदेशों में फंसे 6700 लोगों को हम अपने देश लेकर आए हैं। 'राजनीति में एंट्री नहीं, जो कर रहा हूं करता रहूंगा'क्या सोनू सूद आगे राजनीति में एंट्री लेने वाले हैं? सोनू सूद को लेकर कई लोगों ने यह आशंका जाहिर की है कि वह आगे राजनीति की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। लेकिन ऐक्‍टर ने ऐसी किसी भी संभावना से इनकार किया है। सोनू सूद ने कहा, 'मुझे कई जगहों से ऑफर आए हैं। मुझे सारी पार्टियों से ऑफर मिले हैं, लेकिन मैं इसमें रुचि नहीं रखता हूं। मैंने उन सभी से यही कहा कि मैं जो कर रहा हूं, मुझे करने दीजिए। प्रॉपर्टीज गिरवी रखने पर नहीं करनी है बातबीते दिनों ऐसी खबरें आईं कि सोनू सूद ने अपनी 8 प्रॉपर्टीज गिरवी रख दी है, ताकि वह लोगों की मदद कर सकें। इस बारे में पूछे जाने पर सोनू ने कहा, 'मैं इस बारे में बात करना सही नहीं समझता। मैं लोगों की सर्जरी करवा रहा हूं। मेरा लक्ष्य है कि मैं एक महीने में 1000 सर्जरी करवा सकूं। इसी कड़ी में मेरा कनेक्शन गौतम भाई से हुआ और फिर मैंने देशभर के डॉक्टर्स से बात की। आज 47 डॉक्टर्स हमारे साथ जुड़े हुए हैं। हमने सभी डॉक्‍टर्स से यही कहा है कि कोई गरीब आदमी सर्जरी के लिए आए तो आप उनसे पैसे मत लेना, फीस हमलोग भर देंगे। कहां से आया लोगों की मदद के लिए पैसा?बीते 7-8 महीनों में सोनू सूद ने लोगों को बस, ट्रेन और यहां तक कि विमान से उनके घर पहुंचाया है। जरूरतमंदों के घर हर जरूरी सामान की आपूर्ति की है। लेकिन इन सब के लिए उनके पास इतना पैसा आया कहां से? इस सवाल का जवाब देते हुए सोनू कहते हैं, 'जो लोग मुझे सम्‍मान या ट्रॉफी देना चाहते हैं, उनसे मैं अब डोनेशन देने के लिए कहता हूं। मैं उनसे कहता हूं कि आप ट्रॉफी देने की बजाय एक काम कीजिए, मुझे आपके डॉक्टर और नर्स दे दीजिए। मैं पेशेंट दे देता हूं। हम लोग 24-25 सर्जरी अभी भी हर रोज करवा रहे हैं। अब तो मैं भी थोड़ा-बहुत डॉक्टर बन गया हूं। मैं जब सुबह जिम जाता हूं तो लोग रिपोर्ट लेकर बाहर खड़े रहते हैं। मैं उन्हें देखता हूं और फोटो खींचकर भेजता हूं, जब तक जिम में वर्कआउट खत्म होता है तब तक 3-4 लोग अस्पताल में एडमिट हो चुके होते हैं। लोग पैसे देने आते हैं तो मैं कहता हूं कि थोड़ा और मिलाकर मदद कर दीजिए। मुझे कुछ मत दीजिए। विदेशों में रह रहे भारतीय लोगों की मदद कैसे की?सोनू सूद से पूछा गया कि उन्हें विदेशों में फंसे लोगों की मदद का ख्याल कैसे आया? जवाब मिला, 'किर्गिस्तान में कुछ मेडिकल स्टूडेंट्स फंसे हुए थे। वहां से मैसेज आया। मैं कभी किर्गिस्तान गया नहीं था, इसलिए मुझे वहां से बारे में कोई जानकारी नहीं थी। लेकिन इस बीच वहां एक बच्चे की मौत हो गई। किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, जॉर्जिया, रूस, और फिलिपीन्स में करीब साढ़े 14 हजार स्टूडेंट फंसे हुए थे। मैंने वहां के एम्बेसडर और एम्बेसी से बात की। फिर पेपर वर्क किया। 7-8 दिन लगे। पहली जो फ्लाइट उड़ी उसमें किर्गिस्तान से 180 स्टूडेंट्स आए थे। उसके बाद मैंने बाकी देशों के एम्बेसडर और एम्बेसी से भी बात की और इस तरह राह आसान हो गई। निजी जीवन और करियर में कितना बदलाव आया?सोनू सूद ने इंटरव्‍यू में बताया कि अब डायरेक्‍टर्स उन्हें पर्दे पर विलन के रोल में दिखाने से कतरा रहे हैं। वह कहते हैं, 'मैं एक साउथ इंडियन मूवी कर रहा हूं। उसमें प्रकाश राज सर को मेरा कॉलर पकड़ना था। लेकिन उन्होंने मना कर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा करेंगे तो लोग बुरा बोलेंगे। फिर चिरंजिवी सर के साथ शूट कर रहा था। उन्होंने भी कहा कि वह 40-45 साल से काम कर रहे हैं। पर्दे पर उनकी एंट्री पर तालियां बजती हैं। लेकिन पहली बार है पर्दे पर उनके साथ कोई दूसरा एक्टर आएगा तो उसके लिए उनसे ज्यादा तालियां बजेंगी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/380rWxW

Post a Comment

0 Comments